नई दिल्ली। लगातार बिकवाली के चलते शेयर बाजार लगातार तीसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 336 अंकों की गिरावट के साथ 60,923 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं, निफ्टी भी इंट्राडे में 18,048 का निचला स्तर छूने के बाद 18,178 पर बंद हुआ। बाजार में कमजोरी के चलते मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
सेक्टरों की बात करें तो बैंक और फाइनेंशल सेक्टर ने अच्छा प्रदर्शन किया, जबकि मेटल, आईडी व रियल्टी सेक्टर घाटे में रहे। एशियन पेंट्स, रिलायंस, इंफोसिस और टीएसएस को भारी नुकसान उठाना पड़ा। आज सेंसेक्स के 11 स्टॉक हरे निशान पर बंद हुए, जबकि 19 स्टॉक ने लाल निशान पर कारोबार खत्म किया।
सकारात्मक थी बाजार की शुरुआत
गौरतलब है कि सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार (21 अक्तूबर) को मिश्रित वैश्विक रुझानों के बावजूद भारतीय शेयर बाजार सकारात्मक स्तर पर खुले थे। इस दौरान सेंसेक्स की शुरुआत 286.63 अंकों की तेजी के साथ 61546.59 के स्तर पर हुई। वहीं, निफ्टी भी 82.40 अंकों की बढ़त के साथ 18349 पर खुला। हालांकि, कुछ देर बाद ही बाजार में तेजी से गिरावट आने लगी और एक समय सेंसेक्स 700 अंक नीचे गिर गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved