• img-fluid

    Share Market: सेंसेक्स में 257 अंकों की गिरावट, 17830 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

  • November 03, 2021

    मुंबई: एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूझानों के बीच वीकली एक्सपायरी के दिन घरेलू शेयर मार्केट में कारोबार की मजबूत शुरुआत हुई. वहीं, कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेसेंक्स 257.14 अंक यानी 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 59,771.92 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 59.75 अंक यानी 0.33 फीसदी टूटकर 17,829.20 के स्तर पर बंद हुआ.

    इससे पहले, शेयर मार्केट में मामूली गिरावट देखने को मिली थी. सेंसेक्स 109.40 अंक यानी 0.18 फीसदी की गिरावट के साथ 60,029.06 के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी भी आज 40.70 अंक यानी 0.23 फीसदी की मामूली कमी के साथ 17,889.00 के स्‍तर पर बंद हुआ. शेयर बाजारों के लाल निशान में बंद होने के बाद भी मंगलवार को बैंकिंग सेक्‍टर के स्‍टॉक्‍स में तेजी दर्ज की गई.


    Q2 में SBI का मुनाफा 7,626.6 करोड़ रुपये रहा
    गौरतलब है कि एसबीआई ने 30 सितंबर 2021 को खत्म हुए वित्त वर्ष 2021-22 के दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए है जिसके मुताबिक इस तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालान आधार पर 67 फीसदी बढ़कर 7,626.6 करोड़ रुपये पर रहा है जो कि पिछले वित्त वर्ष के दूसरी तिमाही में बैंक का मुनाफा 4,574 करोड़ रुपये पर रहा था. CNBC-TV18 के पोल में बैंक के मुनाफे के 7737.8 करोड़ रुपये पर रहने का अनुमान किया गया था.

    10 नवंबर को खुलेगा लैटेंट व्यू का आईपीओ, प्राइस बैंड 190-197 रुपये प्रति शेयर तय
    अब डाटा एनालिटिक्स सर्विसेज फर्म लैटेंट व्‍यू एलालिटिक्‍स (Latent View Analytics) भी आईपीओ लाने जा रही है. कंपनी ने अपने 600 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 190 से 197 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी का आईपीओ 10 नवंबर को खुल रहा है. कंपनी ने बुधवार को कहा कि तीन दिन का आईपीओ 12 नवंबर को बंद होगा.

    Share:

    सर्दियों में सेहत के लिए वरदान है खजूर, इस तरह सेवन करने से मिलेंगे कमाल के फायदें

    Wed Nov 3 , 2021
    खजूर (Date) सेहत के लिए बड़ी फायदेमंद चीज मानी जाती है और सर्दियों में शरीर को इसके दोगुने लाभ मिलते हैं। इसमें आयरन, मिनरल, कैल्शियम, अमीनो एसिड, फॉस्फोरस और विटामिन्स(Phosphorus and Vitamins) की वजह से इसे वंडर फ्रूट भी कहा जाता है। कुछ लोग ताजा खजूर खाना पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ दूध के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved