• img-fluid

    Share Market : उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद लुढ़का सेंसेक्स

  • July 06, 2021

    नई दिल्ली। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार मामूली गिरावट पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 53,129.37 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। लेकिन मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आई और दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 18.82 अंक (0.04 फीसदी) नीचे 52,861.18 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 16.10 अंक यानी 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 15,818.25 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 440.37 अंक या 0.83 फीसदी के नुकसान में रहा।

    दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी की कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर आज ऑल-टाइम हाई पर पहुंच गया। कंपनी का शेयर बीएसई पर कारोबार के दौरान 1.96 फीसदी की तेजी के साथ 3,425 रुपये पर पहुंच गया था। शुरुआती कारोबार में यह 3374.40 के स्तर पर खुला था। अंत में यह 5.05 अंक (+0.15%) ऊपर 3365.00 पर बंद हुआ।

    2.19 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ एवेन्यू सुपरमार्ट्स देश की 18वीं सबसे मूल्यवान कंपनी है। दरअसल ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एवेन्यू सुपरमार्ट्स को सितंबर रिव्यू के दौरान निफ्टी में शामिल किया जा सकता है। इसलिए कंपनी के शेयरों में तेजी आई। यह स्टॉक इस साल 22.32 फीसदी चढ़ चुका है जबकि पिछले एक साल में इसमें 45.62 फीसदी तेजी आई थी।

    आईटी सेवा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने मंगलवार को कहा कि उसने सोनी लिव के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है, जिसका मकसद ओटीटी स्ट्रीमिंग मंच को एक अभिनव व्यवसाय मॉडल बनाने में मदद करना और ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाना है। टीसीएस ने कहा कि इस साझेदारी की मदद से सोनी लिव के लिए भविष्य में वृद्धि का रास्ता आसान होगा और वह डिजिटल प्रौद्योगिकी की मदद से चुनौतियों का सामना कर सकेगी। इसके बाद आज टीसीएस का शेयर 59.20 अंक नीचे 3262.35 के स्तर पर बंद हुआ।

    शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वृहद आर्थिक आंकड़ों, कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों तथा वैश्विक रुख से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये का उतार-चढ़ाव, कच्चे तेल की कीमतें तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का रुख भी बाजार को दिशा देंगे। दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस और एसबीआई लाइफ के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, टेक महिंद्रा, टीसीएस और एम एंड एम के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

    Share:

    उत्तर प्रदेश में 50 लाख से ज्यादा लोगों का पूरी तरह से टीकाकरण संपन्न

    Tue Jul 6 , 2021
    लखनऊ। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कुल 50.09 लाख लोगों (50 lakh people) का महामारी वायरस के खिलाफ पूरी तरह से टीकाकरण (Fully vaccinated) कराया गया है। अकेले सोमवार को 8.38 लाख से ज्यादा टीकाकरण हुए। कोविन पोर्टल के डेटा से पता चला है कि उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीन की 3.35 करोड़ से ज्यादा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved