नई दिल्ली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 485.82 अंक (0.92 फीसदी) नीचे 52,568.94 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 151.75 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट के साथ 15,727.90 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 440.37 अंक या 0.83 फीसदी के नुकसान में रहा।
आवास वित्त कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड ने कहा कि उसने हिंदुस्तान ऑयल एक्सप्लोरेशन कंपनी (एचओईसीएल) में अपनी 2.46 फीसदी हिस्सेदारी 37 करोड़ रुपये में बेची है। एचडीएफसी के पास एचओईसीएल के 1,48,26,303 इक्विटी शेयर हैं। एचडीएफसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने 32,53,517 शेयर बेचे हैं जो एचओईसीएल की चुकता शेयर पूंजी की 2.46 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है।
शेयर बिक्री से कंपनी को 37.19 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। एचडीएफसी का शेयर बीएसई में 0.65 फीसदी गिरकर 2511.95 रुपये और एचओईसीएल 2.52 फीसदी टूटकर 116.05 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें मेटल, ऑटो, मीडिया, एफएमसीजी, फार्मा, पीएसयू बैंक, रियल्टी, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 3.33 अंकों (0.01 फीसदी) की मामूली तेजी के साथ 53058.09 के स्तर पर खुला। निफ्टी आठ अंक (0.05 फीसदी) नीचे 15871.70 के स्तर पर खुला था। बुधवार को शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 193.58 अंक (0.37 फीसदी) ऊपर 53,054.76 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 61.40 अंक यानी 0.39 फीसदी की तेजी के साथ 15,879.65 के स्तर पर बंद हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved