• img-fluid

    सेंसेक्स पहली बार 81000 के पार, जानिए किन शेयरों ने किया कमाल

  • July 18, 2024

    नई दिल्ली: शेयर मार्केट (Share Market) में आज शानदार तेजी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) पहली बार 81,000 अंक के पार पहुंच गया है जबकि निफ्टी 50 इंडेक्स 24,800 अंक के ऊपर ट्रेड कर रहा है। दोपहर बाद 2.30 बजे सेंसेक्स 721.68 अंक यानी 0.89% तेजी के साथ 81,438.23 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी 155.5 अंक यानी 0.79 फीसदी की तेजी के साथ 24,808.55 अंक पर था। शेयर मार्केट में आज भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। शुरुआती कारोबार में गिरावट देखने को मिली लेकिन दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आई। सेंसेक्स में लिस्टेड कंपनियों में से अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), एशियन पेंट्स (Asian Paints), टाटा स्टील (Tata Steel), एनटीपीसी (NTPC), पावर ग्रिड (Power Grid) और अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) के शेयरों में सबसे अधिक गिरावट आई। वहीं टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS), हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever), बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के शेयरों को मुनाफा हुआ।

    इससे पहले शेयर बाजार अत्यधिक अस्थिर कारोबार में नए रिकॉर्ड-उच्च स्तर को छूने के तुरंत बाद गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुला, लेकिन बाद में इसमें उछाल आया और 193.9 अंक चढ़कर 80,910.45 अंक के नए रिकॉर्ड शिखर पर पहुंच गया। हालांकि वह बढ़त बरकरार रखने में विफल रहा और पूर्वाह्न 11 बजकर 22 मिनट पर 151.38 अंक गिरकर 80,550.97 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह एनएसई निफ्टी ने कमजोर शुरुआत के बाद वापसी की। 65.9 अंक चढ़कर 24,678.90 अंक के नए सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, निफ्टी ने भी थोड़ी देर में सारी बढ़त खो दी और 66.35 अंक गिरकर 24,546.65 अंक पर आ गया।

    विदेशी बाजारों का हाल
    एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट, दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में रहे जबकि हांगकांग का हैंगसेंग फायदे में रहा। अमेरिकी बाजार बुधवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.45 प्रतिशत की बढ़त के साथ 85.45 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में मंगलवार को लिवाल रहे और शुद्ध रूप से 1,271.45 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे।

    Share:

    शाजिया बन गई सपना, अलफीजा अब आलिया; इंदौर में 18 मुसलमान बने हिंदू

    Thu Jul 18 , 2024
    इंदौर। इंदौर(Indore) जिले की शाजिया हाशमी (Shazia) अब सपना (Sapna) के नाम से जानी जाएंगी। इसी तरह अलफीजा (Alfiza) का नाम अब आलिया (Alia) हो गया है। इसके अलावा भी मुस्लिम (Muslims) समाज के कई लोग अब बदले हुए नाम से जाने जाएंगे। इंदौर शहर में गुरुवार को एक बार फिर खजराना मंदिर में मुस्लिम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved