नई दिल्ली। आज सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद दोबारा रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स ने पहली बार 59 हजार का स्तर छुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 417.96 अंकों (0.71 फीसदी) की तेजी के साथ 59,141.16 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 110.05 अंकों (0.63 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,629.50 के स्तर पर बंद हुआ। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 175.12 अंक या 0.30 फीसदी के लाभ में रहा। आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स 59204.29 और निफ्टी 17,644.60 पर पहुंच गया था।
इन कारणों से आई बढ़त
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद इंडसइंड बैंक, आईटीसी, एसबीआई, रिलायंस और आईओसी के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं भारती एयरटेल, ग्रासिम, टीसीएस, श्री सीमेंट और टाटा स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज मीडिया,आईटी और मेटल के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विस, ऑटो, बैंक, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फार्मा और रियल्टी शामिल हैं।
शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार उच्चतम स्तर पर खुला था। सेंसेक्स 80.46 अंक या 0.14 फीसदी के लाभ के साथ 58803.66 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 27.80 अंकों (0.16 फीसदी) की तेजी के साथ 17547.30 के स्तर पर खुला था। पिछले सत्र में शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 476.11 अंकों (0.82 फीसदी) की तेजी के साथ 58,723.20 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 139.45 अंकों (0.80 फीसदी) की बढ़त के साथ 17,519.45 के स्तर पर बंद हुआ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved