मुंबई. रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद गुरुवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद हरे निशान में बंद होने में कामयाब रहा. कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 123.07 अंक यानी 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 54,492.84 के स्तर पर बंद हुआ है. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 35.80 अंक यानी 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 16,294.60 के स्तर पर बंद हुआ.
दिग्गज शेयरों में आईटीसी, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस, कोटक बैंक, टीसीएस, सन फार्मा, एल एंड टी और इंफोसिस के शेयर शेयर हरे निशान पर बंद हुए. वहीं एनटीपीसी, पावर ग्रिड, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, मारुति, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक आदि के शेयर लाल निशान पर बंद हुए.
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो गुरुवार को मेटल, एफएमसीजी और आईटी हरे निशान पर बंद हुए जबकि प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, फाइनेंस सर्विस, बैंक, मीडिया, फार्मा, ऑटो और रियल्टी लाल निशान पर बंद हुए.
एक कारोबारी दिन पहले रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ था बाजार
बता दें कि भारतीय शेयर बाजार बुधवार 4 अगस्त को रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए. सेंसेक्स 546 अंक बढ़कर 54,369.77 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 128.05 अंकों की बढ़त के साथ 16,258.80 के स्तर पर क्लोज हुआ.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved