• img-fluid

    Share Market: मामूली तेजी के साथ बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 15700 के पार

  • June 22, 2021

    नई दिल्ली। उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को शेयर बाजार ने अपनी सारी बढ़त गंवा दी और यह मामूली तेजी के साथ बंद हुआ। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 14.25 अंक (0.03 फीसदी) ऊपर 52,588.71 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 26.25 अंक यानी 0.17 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 15,772.75 के स्तर पर बंद हुआ।

    बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 130.31 अंक या 0.24 फीसदी नीचे आया। आज कारोबार के दौरान बाजार उच्चतम स्तर पर पहुंचा था। सेंसेक्स ने 53000 के आंकड़े को पार किया और निफ्टी 15800 के ऊपर था। शेयर बाजारों की दिशा इस सप्ताह वैश्विक संकेतकों, मानसून की प्रगति तथा टीकाकरण अभियान से तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताई है। उनका कहना है कि इस सप्ताह घरेलू मोर्चे पर कोई प्रमुख वृहद आर्थिक आंकड़े नहीं आने हैं, इसलिए निवेशकों की निगाह वैश्विक बाजारों पर रहेगी।


    मासिक डेरिवेटिव्स अनुबंधों के निपटान की वजह से बाजार में उतार-चढ़ाव रह सकता है। कोविड-19 के मामलों में कमी के चलते बाजार लघु से मध्यम अवधि में अपनी जुझारू क्षमता को कायम रख सकता है। विश्लेषकों ने कहा कि इसके अलावा कच्चे तेल के दाम, रुपये का उतार-चढ़ाव और विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश का रुख भी बाजार की दिशा तय करेगा।

    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज एसबीआई लाइफ, यूपीएल, मारुति, श्री सीमेंट और विप्रो के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी, फाइनेंस सर्विसेज, बैंक, रियल्टी और प्राइवेट बैंक लाल निशान पर बंद हुए। वहीं आईटी, ऑटो, पीएसयू बैंक, फार्मा, मेटल और मीडिया हरे निशान पर। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 235.07 अंकों (0.45 फीसदी) की तेजी के साथ 52809.53 के स्तर पर खुला। निफ्टी 76.00 अंकों (0.48 फीसदी) की बढ़त के साथ 15822.50 के स्तर पर खुला था। इसके बाद सेंसेक्स ने कारोबार के दौरान 53000 के स्तर को छू लिया था।

    Share:

    रूस में नए वैरिएंट से स्थिति गंभीर, सरकार दूसरी बार लोगों को टीका लगवाने की कर रही तैयारी

    Tue Jun 22 , 2021
    डेस्क। दुनिया में कोरोना के नए वैरिएंट फिर से तबाही मचा रहे हैं। रूस में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से पैर पसारने लगे हैं। रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने कहा है कि देश के कई इलाकों में संक्रमण की स्थिति गंभीर है। इसलिए इन इलाकों में फिर से लोगों के टीकाकरण की योजना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved