• img-fluid

    Share Market: दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 125 अंक ऊपर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी में भी उछाल

  • August 09, 2021

    नई दिल्ली। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 125.13 अंकों (0.23 फीसदी) की तेजी के साथ 54,402.85 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 20.05 अंकों (0.12 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,258.25 के स्तर पर बंद हुआ।

    टायर बनाने वाली कंपनी एमआरएफ ने 30 जून को समाप्त तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस दौरान कंपनी का मुनाफा सालाना आधार पर 12 गुना से भी ज्यादा बढ़ है और 165.6 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 13.5 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। सालाना आधार पर कंपनी की आय 70 फीसदी बढ़कर 4184 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछली साल की जून तिमाही में 2,460 करोड़ रुपये थी। वहीं कंपनी का कामकाजी मुनाफा 50 फीसदी बढ़कर 332.2 करोड़ रुपये रहा।


    इस सप्ताह कंपनियों के तिमाही नतीजों, वृहद आर्थिक आंकड़ों तथा वैश्विक रुख से शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। इस सप्ताह जून के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) और जुलाई के मुद्रास्फीति के आंकड़े जारी होंगे। इसके अलावा विश्लेषकों ने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों के निवेश के रुख, ब्रेंट कच्चे तेल के दाम और रुपये का उतार-चढ़ाव से भी बाजार की चाल तय होगी।

    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, एम एंड एम, एक्सिस बैंक और बजाज फिनसर्व के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा कंज्यूमर, कोल इंडिया, अडाणी पोर्ट्स, भारती एयरटेल और एसबीआई लाइफ के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

    वहीं सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज आईटी, फाइनेंस सर्विस, बैंक, मीडिया, प्राइवेट बैंक और फार्मा हरे निशान पर बंद हुए। वहीं मेटल, ऑटो, पीएसयू बैंक, एफएमसीजी और रियल्टी लाल निशान पर। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 124.01 अंक (0.23 फीसदी) ऊपर 54401.73 के स्तर पर खुला। इस दौरान निफ्टी 45.60 अंकों (0.28 फीसदी) की बढ़त के साथ 16283.80 के स्तर पर खुला।

    Share:

    UK हाईकोर्ट: नीरव मोदी को मिली भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील करने की अनुमति

    Mon Aug 9 , 2021
      लंदन। यूनाइटेड किंगडम (यूके) के उच्च न्यायालय ने भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को राहत दी है। अदालत ने नीरव मोदी को मानसिक स्वास्थ्य के आधार पर भारत में प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील दायर करने की अनुमति दे दी है। नीरव के वकीलों ने अदालत से अनुरोध किया था कि उसकी मानसिक स्थिति को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved