img-fluid

Share Market : 62,000 पार करने के बाद लाल निशान पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 18,418 पर क्लोज

October 19, 2021

नई दिल्ली: बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स (BSE Sensex) दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 15 अंकों की मामूली गिरावट के बाद 61,750.34 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी, 54.90 अंकों की गिरावट के साथ 18,418.75 पर क्लोज हुआ. आज के कारोबार में सेंसेक्स 62,000 का स्तर को पार कर गया. दोपहर तक सेंसेक्स लगभग 450 अंकों की तेजी के साथ 62,215 के आस-पास ट्रेड कर रहा था.

वहीं, निफ्टी लगभग 100 अंकों की बढ़त के साथ 18,580 के पार दिख रहा था. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स आज 1.98 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 1.79 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए. दिग्गज शेयर्स की बात करें तो आज के कारोबार में TECHM, BAJAJFINSV, कोटक बैंक, HDFC बैंक टॉप गेनर्स की लिस्ट में है.


IRCTC के शेयरों में जोरदार तेजी
IRCTC यानी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन का शेयर इस समय चर्चा में है. देखते-देखते यह शेयर 6000 के पार पहुंच चुका है, जबकि मार्केट कैप 1 लाख करोड़ को क्रॉस कर गया है. इस तरह यह नौवां पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग्स (PSU) बन गया जिसका मार्केट कैप 1 लाख करोड़ के पार पहुंचा है. आज कारोबार के दौरान यह 6375 रुपए के उच्चतम स्तर तक पहुंचा था जो ऑल टाइम हाई का नया रिकॉर्ड है.

आगे भी तेजी की उम्मीद
बाजार के बुल रन को लेकर HDFC securities के विनय राजानी ( Vinay Rajani) का कहना है कि अभी भी वो आगे बुलिश हैं. NSE500 के 52 वीक हाई लगा रहे शेयरों में चार्ट पर ट्रेंड ब्रेकआउट देखने को मिल रहा है. ऐसे शेयर जो अपने 200 DMA से ऊपर ट्रेड कर रहे हैं उनमें भी फिर से मोमेंटम देखने को मिल सकता है. ये इस बात का संकेत है कि मार्केट ब्रेड्थ में मजबूती आती दिख रही है. ये हेल्दी बुल मार्केट के लिए एक अच्छा संकेत है.

Share:

रात 12 बजे देवास रोड पर सड़क दुर्घटना

Tue Oct 19 , 2021
दूध डेयरी के सुरक्षाकर्मियों को कार ने टक्कर मारी और पलटी खा गई-संकरा होने के कारण देवास रोड पर हो रही आए दिन दुर्घटना उज्जैन। देवास रोड पर देर रात गंभीर हादसा हो गया और कार और बाईक की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर घायल हो गया। घटना के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved