• img-fluid

    Share Market: सेंसेक्स 55800 के करीब और निफ्टी 16600 के पार हुआ बंद

  • August 17, 2021

    नई दिल्ली। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार दोबारा उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 209.69 अंकों (0.38 फीसदी) की तेजी के साथ 55,792.27 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 51.55 अंकों (0.31 फीसदी) की तेजी के साथ 16,614.60 के स्तर पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स-निफ्टी के बंद होने का रिकॉर्ड स्तर है।

    आज कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 55854.88 और निफ्टी ने 16,628.55 के उच्चतम स्तर को छू लिया था। पिछले हफ्ते सेंसेक्स में 1,159.57 अंक यानी 2.13 फीसदी का उछाल आया। शुक्रवार को मानक सूचकांक पहली बार 55000 को पार करते हुए 55,487.79 अंक के अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। ज्यादातर कंपनियों के जून तिमाही के नतीजे आ गए हैं। अब निवेशकों की नजर वैश्विक रुख पर होगी। बड़ी गतिविधियों के अभाव में मुख्य रूप से वैश्विक रुख ही घरेलू बाजार को दिशा देगा। गुरुवार को मुहर्रम के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेगा।


    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद टाटा कंज्यूमर, विप्रो, टेक हिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, अडाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया और यूपीएल के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें तो आज एफएमसीजी, फार्मा और आईटी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर बंद हुए। इनमें फाइनेंस सर्विस, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी, बैंक, मीडिया और प्राइवेट बैंक शामिल हैं।

    शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार लाल निशान पर खुला था। सेंसेक्स 119.91 अंक (0.22 फीसदी) नीचे 55462.67 के स्तर पर खुला। निफ्टी 37.80 अंकों (0.23 फीसदी) की गिरावट के साथ 16525.20 के स्तर पर खुला था। सोमवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार दोबारा उच्चतम स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स 145.29 अंकों (0.26 फीसदी) की तेजी के साथ 55,582.58 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 33.95 अंकों (0.21 फीसदी) की तेजी के साथ 16,563.05 के स्तर पर बंद हुआ था।

    Share:

    कोरोना के बावजूद इस वर्ष जेईई मेंस लिए कुल 25 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन

    Tue Aug 17 , 2021
    नई दिल्ली। कोरोना के बावजूद (Despite Corona) नई नीतियों के कारण ही मौजूदा कैलेंडर वर्ष (This year) में जेईई मेन्स (JEE Mains) जैसी महत्वपूर्ण परीक्षा के लिए 25 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन (More than 25 lakh registrations) हो सके हैं। कोरोना महामारी के मद्देनजर विभिन्न परीक्षाओं के पैटर्न और कार्यक्रमों में कई नीतिगत बदलाव किए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved