• img-fluid

    Share Market: दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद 50 हजार के नीचे बंद हुआ सेंसेक्स

    May 19, 2021

    नई दिल्ली। आज सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को शेयर बाजार दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद लाल निशान पर बंद हुआ और सेंसेक्स 50 हजार के नीचे पहुंच गया। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 290.69 अंक यानी 0.58 फीसदी नीचे 49902.64 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 77.95 अंक यानी 0.52 फीसदी की गिरावट के साथ 15030.15 के स्तर पर बंद हुआ। पिछले सप्ताह बीएसई सेंसेक्स में 473.92 अंक यानी 0.96 फीसदी की गिरावट आई थी।

    पिछले दो कारोबारी सत्रों में आई थी जोरदार तेजी 
    इससे पहले दो कारोबारी सत्रों में शेयर बाजार में आई जोरदार तेजी से निवेशकों की संपत्ति में कुल पांच लाख 78 हजार 634 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। इसमें मंगलवार को हुआ दो लाख 74 हजार 908 करोड़ रुपये का लाभ भी शामिल है। पिछले दिनों कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी आने और आर्थिक गतिविधियों में सुधार की उम्मीदों से शेयर बाजार में तेजी का रुख रहा।

    वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव
    मंगलवार को सभी अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे। डाउ जोंस 0.78 फीसदी की गिरावट के साथ 267.13 अंक नीचे 34,060.70 पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.56 फीसदी की गिरावट के साथ 75.41 अंक नीचे 13,303.60 पर बंद हुआ। फ्रांस और जर्मनी के बाजार भी गिरावट के साथ बंद हुए थे। जापान का निक्केई इंडेक्स 454 अंक नीचे 27,952 पर कारोबार कर रहा है। चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 15 अंक की गिरावट के साथ 3,513 पर है। हांगकांग का हेंगसेंग इंडेक्स 446 अंक ऊपर 28,589 पर है। कोरिया का कोस्पी इंडेक्स 38 अंकों की बढ़त के साथ 3,173 पर आ गया। ऑस्ट्रेलिया का ऑल ऑर्डनरीज इंडेक्स 124 अंक नीचे 7,175 पर पहुंच गया है।

    दिग्गज शेयरों का हाल
    दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज कोल इंडिया, सिप्ला, सन फार्मा, यूपीएल और नेस्ले इंडिया के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं टाटा मोटर्स, बजाज फिनसर्व, एम एंड एम, एचडीएफसी और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

    सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
    सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फार्मा, पीएसयू बैंक, आईटी, मीडिया और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एफएमसीजी, ऑटो, प्राइवेट बैंक, मेटल, फार्मा, बैंक और फाइनेंस सर्विसेज लाल निशान पर।

    लाल निशान पर खुला था बाजार
    शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 113.20 अंकों (0.23 फीसदी) की गिरावट के साथ 50080.13 के स्तर पर खुला। वहीं निफ्टी 32.90 अंक (0.22 फीसदी) नीचे 15075.20 के स्तर पर खुला था।

    मंगलवार को हरे निशान पर बंद हुआ था शेयर बाजार 
    मंगलवार को शेयर बाजार में बढ़त का सिलसिला जारी रहा और यह हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 612.60 अंक यानी 1.24 फीसदी ऊपर 50193.33 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 184.95 अंक यानी 1.24 फीसदी की तेजी के साथ 15108.10 के स्तर पर बंद हुआ था।

    Share:

    कोरोना से ठीक होने के 3 महीने बाद लगेगा वैक्सीन का टीका, नए निर्देश जारी

    Wed May 19 , 2021
    नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण से ठीक हुए लोगों का टीकाकरण अब तीन महीने बाद होगा। कोविड-19 टीकाकरण के मामले पर केंद्र सरकार को सलाह देने वाले एक्सपर्ट ग्रुप ने ये सुझाव केंद्र सरकार को दिया था, जिसे स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्वीकार कर लिया है। इन सुझावों में कहा गया है कि कोरोना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved