नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार 61 हजार के पार बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 206.93 अंकों की गिरावट के साथ 61,143.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 57.45 अंकों की गिरावट के साथ 18,210.95 के स्तर पर बंद हुआ।
61125.16 के स्तर पर खुला था सेंसेक्स
सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 13.11 अंकों की बढ़त के साथ 61125.16 के स्तर पर खुला था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.70 अंकों की बढ़त के साथ 18270.10 के स्तर पर खुला था।
ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो दिनभर के कारोबार के बाद एशियन पेंट्स, इंफोसिस और सिपला के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं एक्सिस बैंक, बजाज फाइनेंस, टाटा मोटर्स, ओएनजीसी के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved