मुंबई। भारतीय शेयर बाजार पर सप्ताह के पहले दिन ही कमजोर ग्लोबल संकेत और ओमिक्रॉन का सीधा-सीधा असर दिखा। सोमवार को भारतीय शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ शुरू हुआ। सेसेंक्स 664.78 अंक यानी 1.17 फीसदी की गिरावट के साथ 56,346.96 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी 198.80 अंक यानी 1.12 फीसदी टूटकर 16795.70 के स्तर पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयर गिरावट के साथ ही खुले। वहीं, निफ्टी के 50 में से 47 शेयरों में बिकवाली हावी है। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है। प्री-ओपन में बीएसई का सेंसेक्स 750.48 अंक की तेज गिरावट के साथ 56,517.26 पर खुला। वहीं, निफ्टी 50 अंक की गिरावट के साथ 16, 750 पर कारोबार कर रहा है।
ग्लोबल मार्केट का दिखा दबाव
मार्केट एक्सपर्ट के मुताबिक, कमजोर ग्लोबल संकेतों की वजह से पिछले हफ्ते बाजार में काफी दबाव देखने को मिला था और पूरे हफ्ते निवेशकों की धारणा भी कमजोर रही, जिसका असर भारतीय बाजारों में देखने को मिला था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved