img-fluid

मणिपुर का सनसनीखेज वीडियो वायरल, हाथों में हथियार लेकर ये कैसी फुटबॉल ट्रेनिंग

  • February 07, 2025

    नई दिल्‍ली। पिछले लंबे अरसे से मणिपुर (Manipur) में हालत काफी खराब हैं। इस बीच मणिपुर से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इसमें कुछ लोग हाथों में हथियार (Weapons in hands) लेकर मैदान में फुटबॉल (Football) खेलते दिखाई दे रहे हैं। इन लोगों ने अपने हाथ में जो हथियार ले रखा है वह कोई साधारण बंदूकें नहीं हैं, बल्कि एके-47 (AK 47) और अमेरिका की एम सिरीज की असॉल्ट राइफल हैं। फुटबॉल मैच वॉर्मअप का यह वीडियो सबसे पहले मणिपुर के कंगपोकपी जिले के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के पेज पर दिखाई दिया था। अब यह वीडियो वायरल हो रहा है।



    वीडियो में एक पोस्टर भी दिखाई दे रहा है, जिसके ऊपर जगह का नाम लिखा हुआ है। यह जगह नोहजांग किपगेन मेमोरियल प्लेग्राउंड है, जो गमनोमफाई गांव में स्थित है। यह गांव मणिपुर की राजधानी से करीब 30 किलोमीटर की दूरी पर है। वीडियो में जो खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं उनकी फुटबॉल जर्सी के सामने सनाखांग लिखा हुआ है। वहीं, एके राइफल पकड़े खिलाड़ी की जर्सी के पीछे गिना किगपेन और 15 नंबर लिखा है। पोस्टर पर लिखी जानकारी के मुताबिक यह मैच 20 जनवरी को खेला गया था।


    सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नाम्पी रोमियो हैनसांग ने इंटाग्राम से हथियारों वाले वीडियो को डिलीट कर दिया था। बाद में उन्होंने फुटबॉल मैच का एक छोटा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें लोगों के हाथ में राइफल नहीं थी। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी ऐसा ही किया। इसमें पहले डाले गए वीडियो के शुरुआती पलों में लोगों के हाथ में बंदूक दिखाई दे रही है। हालांकि बाद में इस वीडियो को एडिट करके डाला गया है और बंदूकों वाले हिस्से को गायब कर दिया गया है।

    बाकी वीडियो में कल्चरल प्रोग्राम्स हैं और फुटबॉल मैच की झलकियां हैं। वहीं, वीडियो के अंत में बंदूकधारी डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनके हेलमेट पर और कंधों पर लगी पट्टी में रेड लोगो लगा है जो आमतौर पर कुकी नेशनल फ्रंट-पी के मिलिटेंट्स की पहचान है। मैतेई समुदाय की एक सिविल सोसायटी ऑर्गनाइजेशन ने इसके बारे में एक्स पर पोस्ट किया और अधिकारियों से कहाकि हथियारों के इस खुलेआम प्रदर्शन की जांच की जाए।

    Share:

    महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, संगम के सेक्टर-18 शंकराचार्य रोड का पंडाल चपेट में

    Fri Feb 7 , 2025
    प्रयागराज. प्रयागराज (Prayagraj) के महाकुंभ (Maha Kumbh) में एक बार फिर आग (Fire broke out) लग गई है. यह आग सेक्टर-18 के शंकराचार्य (Sector-18 Shankaracharya) मार्ग पर लगी है. दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग लगने की यह इस तरह की तीसरी घटना बताई जा रही है. फायर ब्रिगेड आग बुझाने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved