img-fluid

दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, चोरी के शक में युवक की पीट-पीटकर हत्या

November 05, 2023

नई दिल्ली: दिल्ली (Delhi) में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. दिल्ली के मधु विहार इलाके (Madhu Vihar area) में चोरी के शक में एक युवक की हत्या कर दी गई. शनिवार को थाना मधु विहार में जल बोर्ड गेट के पास चोर को पकड़ने के संबंध में पुलिस को फोन पर सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. जहां पुलिस को एक घायल व्यक्ति मिला. घायल शख्स को पुलिस एलबीएस अस्पताल लेकर गई. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

पुलिस की पूछताछ के दौरान घायल व्यक्ति की पहचान 26 साल के सोनू के रूप में हुई है. जो कि वेस्ट विनोद नगर इलाके का रहने वाला था. मौके पर एफएसएल टीम को बुलाया गया. आगे कि पूछताछ पर पता चला कि घायल सोनू को स्थानीय निवासियों ने इस संदेह में पीटा था कि वो वह वहां पर चोरी करने आया था.


पुलिस ने इस पूरे मामले पर गैर इरादतन हत्या के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 304/341/34 के तहत ये केस दर्ज किया है. वहीं, पुलिस ने चोरी के शक में युवक की हत्या के मामले में तीन युवकों को हिरासत में लिया है. इन तीनों युवकों के नाम जीवन, अश्वनी और राकेश है. ये तीनों आरोपी मजदूरी करते हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार को एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि आरोपी की मृतक युवक के साथ एक हफ्ते पहले किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. दोनों के बीच मारपीट भी हुई थी. इसी चीज का बदला लेने के लिए शुक्रवार को कार में आए बदमाशों ने 26 वर्षीय प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार दी और उसकी जान चली गई.

Share:

इस्राइल के PM नेतन्याहू ने गाजा पर परमाणु हमले को 'एक विकल्प' बताने वाले मंत्री को किया बर्खास्त

Sun Nov 5 , 2023
नई दिल्ली। आतंकी संगठन- हमास (Terrorist organization-Hamas) के ठिकानों पर गत एक महीने से सैन्य कार्रवाई हो रही है। इस्राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Netanyahu) गाजा में इस्राइल डिफेंस फोर्सेज (IDF) को कार्रवाई के आदेश दे चुके हैं। खबर के अनुसार, पीएम नेतन्याहू गाजा पर परमाणु हमले को ‘एक विकल्प’ बताने वाले मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved