• img-fluid

    सुशांत सिंह की पड़ोसी महिला का सनसनीखेज खुलासा कहा कुछ तो गड़बड़ है

    August 22, 2020

    • 13 जून की रात सुशांत के घर में नहीं हुई थी पार्टी, घर की लाइट कर दी गई थी बंद, सिर्फ किचन की लाइट जल रही थी
    • अब सीबीआई पड़ोसी महिला से करेगी पूछताछ

    मुंबई।बॉलीवुड के मशहूर युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के तथाकथित सुसाइड कांड में अब तक का सबसे बड़ा नया मोड़ आज आ गया है। एक तरफ जहां सीबीआई की टीम आज सुशांत सिंह राजपूत के बांद्रा स्थित घर में क्राइम सीन रीक्रिएट कर रही है तथा उसकी फॉरेंसिक टीम भी कमरे के अंदर फिंगरप्रिंट्स एवं छत से वीडियो रिकॉर्डिंग इलाके के चारों तरफ कर रही है। वही वहां संदिग्ध दोस्त सिद्धार्थ पीठानी, दीपेश सावंत और रसोईया नीरज भी मौजूद है। इसी दौरान सुशांत सिंह राजपूत की एक नजदीकी पड़ोसी महिला ने आज एक और नया बड़ा खुलासा कर इस मामले में नई सनसनी पैदा कर दी है। सूत्रों के मुताबिक सुशांत के फ्लैट के सबसे नजदीकी फ्लैट की एक पड़ोसी महिला ने पत्रकारों के सामने एक बड़ा खुलासा करते हुए साफ साफ इशारा किया है कि सुशांत के साथ कुछ तो गड़बड़ जरूर हुआ है। इस पड़ोसी महिला ने सबसे बड़ा दावा करते हुए कहा है कि सुशांत की मौत 14 जून से पहले 13 जून की रात सुशांत के फ्लैट की लाइटें बंद थी । 13 जून की रात सिर्फ सुशांत के किचन की लाइट जल रही थी । यह मैंने अपनी आंखों से देखा है। पड़ोसी महिला ने यह भी दावा किया कि इसके पहले अमूमन सुशांत के फ्लैट की लाइटें कभी बंद नहीं हुआ करती थी। इस पड़ोसी महिला ने यह भी दावा किया कि 13 जून की रात सुशांत सिंह राजपूत के घर में कोई पार्टी नहीं हुई थी। पड़ोसी महिला के इस दावे के बाद सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की गुत्थी जहां एक बार फिर से और उलझती जा रही है वहीं दूसरी तरफ 13 जून को ही उनकी हत्या कर दिए जाने का भी गहरा शक गहराता जा रहा है। गौरतलब है कि जिस दिन सुशांत की लाश पाई गई थी तभी इस पड़ोसी महिला ने वहां आकर मुंबई पुलिस के साथ बातचीत करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन उसे पुलिस ने पूरी तरह नजरअंदाज कर दिया था। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि सुशांत की पड़ोसी महिला जिसने अब तक का सबसे बड़ा दावा किया है वह सीबीआई को जांच में सहयोग देने की जा रही है। दूसरी तरफ सूत्रों के हवाले से यह भी खबर आ रही है कि सीबीआई ने भी अब सुशांत कि इस पड़ोसी महिला से पूछताछ करने का निर्णय कर लिया है।

    Share:

    घाटी में मनोज सिन्हा के समक्ष चुनौतियां

    Sat Aug 22 , 2020
    – डॉ. रमेश ठाकुर जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए के हटने के बाद भी घाटी के हालात चुनौतीपूर्ण हैं। बीते एक साल में केंद्र सरकार ने वहां कई प्रयोग किए, सेना से रियाटर्ड लोगों को कमान सौंपी, कुछ शीर्ष सियासी लोगों की भी नियुक्तियां हुई। अनुच्छेद 370 हटाने के बाद पीएम की विशेष नजर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved