img-fluid

दक्षिण अफ्रीका के नाइट क्लब में 17 लोगों की मौत से फैली सनसनी

June 26, 2022

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के दक्षिणी शहर पूर्वी लंदन (London) के नाइट क्लब एन्योबेनी टैवर्न (सराय) में 17 लोगों की मौत से सनसनी फैल गई। यह नाइट क्लब सीनरी पार्क में है। मौत के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है।

शुरुआती रिपोर्ट्स में कहा गया है कि यहां गैस रिसाव (gas leak) से भगदड़ मच गई थी। रविवार सुबह नाइट क्लब के अंदर शव टेबल, कुर्सियों और फ्लोर पर पड़े थे। दावा किया जा रहा है कि 22 शव मिले हैं। दक्षिण अफ्रीकी पुलिस सेवा ने कहा कि जांच की जा रही है। पीड़ित परिवारों के सदस्यों ने क्लब के अंदर जाने की इजाजत मांगी है।



प्रांतीय पुलिस प्रमुख ब्रिगेडियर थेम्बिंकोसी किनाना ने कहा, ‘हमें एक रिपोर्ट मिली है कि पूर्वी लंदन में स्थित सीनरी पार्क में एक स्थानीय सराय में 17 लोगों की मौत हो गई है।’ उन्होंने कहा कि अधिकारी अभी भी ‘परिस्थितियों की जांच’ कर रहे हैं।

किनाना ने बताया कि जिन परिस्थितियों में लोगों की मौत हुई है, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि 18-20 साल की उम्र के युवाओं की मौत का कारण निर्धारित करना जल्दबाजी होगी।

 

Share:

16 करोड़ लोगों को टीका लगाने वाला यूपी पहला राज्य

Sun Jun 26 , 2022
लखनऊ । उत्तर प्रदेश (UP) ने 16 करोड़ से अधिक लोगों (More than16 Crore People) को पूरी तरह से टीकाकरण करने वाला (To Vaccinate) भारत का पहला राज्य (First State of India) बनकर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है (A Great Achievement has been Made) । 15 करोड़ लोगों को पूरी तरह से टीकाकरण के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved