img-fluid

एडीशनल डायरेक्टर के गार्डन में माली की लाश मिलने से सनसनी

September 27, 2020

भोपाल। शिवाजी नगर में रहने वाले एडीशनल डायरेक्टर के गार्डन में माली का काम करने वाले अधेड़ की कल गार्डन में ही मौत हो गई। वे चार साल से ब्लड प्रेशर की बीमारी से पीडि़त थे। अनुमान है कि हार्ट अटैक आने के कारण उनकी मौत हुई है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। हबीबगंज पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अर्जुन कुशवाहा पुत्र दुर्गाप्रसाद कुशवाहा (48) भीम नगर में रहते थे। वे कई घरों में जाकर माली का करते थे। कल सुबह करीब साढ़े सात बजे वे शिवाजी नगर में रहने वाले एडीशनल डायरेक्टर के घर काम करने के लिए पहुंचे थे। यहां पर उन्होंने पहले गार्डन में काम किया बाद बाद में फूल तोड़कर उन्होंने एडीश्नल डायरेक्टर की पत्नी को दिए। एडीशनल डायरेक्टर की पत्नी फूल अंदर रखकर जब वापस दरवाजे पर आईं तो उन्होंने देखा कि अर्जुन कुशवाहा गार्डन में ही बेसुध हालत में पड़े थे। उन्हें तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इधर अर्जुन के घर वालों को जब इस बात की खबर मिली तो वे भी अस्पताल पहुंच गए। अर्जुन के बेटे ने पुलिस को बताया कि पिछले साल से उसके पिता हाई ब्लड प्रेशर की बीमारी से पीडि़त थे। उनका इलाज भी चल रहा था। इस बयान के बाद पुलिस का अनुमान है कि हार्ट अटैक आने के कारण अर्जुन कुशवाहा की मौत हुई है। पुलिस ने पंचनाम बनाने बाद उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।

Share:

संजय राउत बोले-हम दुश्मन नहीं, पीएम मोदी हमारे भी नेता हैं

Sun Sep 27 , 2020
मामला देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात का नई दिल्‍ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना सांसद संजय राउत के बीच शनिवार को हुई मुलाकात के बाद महाराष्‍ट्र के राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई। वहीं अब संजय राउत ने फडण्‍वीस के साथ हुई उनकी मुलाकात को लेकर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved