img-fluid

दीपावली मिलन समारोह में हुआ वरिष्ठजनों का सम्मान

November 12, 2021

उज्जैन। पावर लूम क्लॉथ मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष राजेश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ पावरलूम उद्यमी मांगीलाल गुर्जर, भरत भाई शाह, सोभराज चांदवानी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक पारस जैन थे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि पावरलूम उद्योग से संबंधित जो भी सहयोग शासन एवं प्रशासन का चाहेगा उसमें हम पूर्ण सहयोग करेंगे। समय-समय पर जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्योगों को बढ़ाने के संबंध में सहयोग किया जाता है। पूर्व में भी उद्यमियों की मांग पर विद्युत के बिलों में सब्सिडी 20 एचपी से बढ़ाकर 150 एचपी तक करने में जनप्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा था।



कार्यक्रम में यशी जैन, अवनी बलसारा, सादगी बलसारा द्वारा रंगोली बनाई गई। इस अवसर पर दिनेश चौरसिया, अनुभव जैन, गौरव धाकड़, अर्पित अग्रवाल, मनोज जैन, मनीष गुप्ता, अभय जैन, कैलाश बोबरिया, श्याम सुंदर गुप्ता, सुरेंद्र जोशी, दिलीप रोहरा, नौशाद भाई एवं बड़ी संख्या में व्यवसाई उपस्थित थे। संचालन राजेश जैन द्वारा किया गया अंत में आभार सचिव ललित खत्री ने माना।

Share:

बिलोटीपुरा में देर रात बदमाशों ने मचाया उपद्रव

Fri Nov 12 , 2021
सड़क पर खड़ी बसों और कारों के काँच फोड़े-सुबह से पुलिस कैमरों के फुटेज देखने पहुँची उज्जैन। बिलोटीपुरा क्षेत्र में देर रात अज्ञात बदमाशों ने जमकर उपद्रव मचाया और सड़क पर खड़े आधा दर्जन से ज्यादा वाहनों के काँच फोड़ दिए। आज सुबह लोगों ने देखा तो पुलिस को शिकायत की। सुबह से पुलिस मौके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved