उज्जैन। पावर लूम क्लॉथ मैन्युफैक्चरिंग एसोसिएशन द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष राजेश गर्ग ने बताया कि इस अवसर पर वरिष्ठ पावरलूम उद्यमी मांगीलाल गुर्जर, भरत भाई शाह, सोभराज चांदवानी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के अतिथि उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक पारस जैन थे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि पावरलूम उद्योग से संबंधित जो भी सहयोग शासन एवं प्रशासन का चाहेगा उसमें हम पूर्ण सहयोग करेंगे। समय-समय पर जनप्रतिनिधियों द्वारा उद्योगों को बढ़ाने के संबंध में सहयोग किया जाता है। पूर्व में भी उद्यमियों की मांग पर विद्युत के बिलों में सब्सिडी 20 एचपी से बढ़ाकर 150 एचपी तक करने में जनप्रतिनिधियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved