भोपाल। राजधानी भोपाल के मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में खेली जा रही 12वीं सीनियर नेशनल वुमन हॉकी चैंपियनशिप (12th Senior National Women’s Hockey Championship) के छटवें दिन बुधवार को पांच मैच (five matches) खेले गए। इनमें चंडीगढ़, असम, छत्तीसगढ़, राजस्थान और आंध्रप्रदेश की टीमों ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।
प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गए पहले मैच में चंडीगढ़ की टीम ने बिहार को 6-2 के अंतर से पराजित किया, जबकि दूसरे मैच में असम ने 8-0 से बंगाल पर आसान जीत दर्ज की। इसी तरह तीसरा मैच छत्तीसगढ़ और त्रिपुरा के बीच खेला गया, जिसमें छत्तीसगढ़ ने 7-1 से जीत हासिल की। शाम को खेले गए पहले मैच में राजस्थान ने उत्तराखंड को 3-1 से और दूसरे मैच में आंध्र प्रदेश ने 16 गोल कर पुदुच्चेरी के विरुद्ध जीत हासिल की। पुदुच्चेरी की टीम कोई भी गोल नही कर सकी।
प्रतियोगिता में गुरुवार, 12 मई को चार मैच खेले जाएँगे। पहला मैच कर्नाटक और अंडमान एंड निकोबार, दूसरा तमिलनाडु और अरूणाचल के मध्य, तीसरा उत्तरप्रदेश और गुजरात तथा चौथा मैच दिल्ली और गोवा के बीच खेल जाएगा। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved