img-fluid

MP कांग्रेस के सीनियर विधायक ने की मोहन यादव की तारीफ, इस फैसले का किया स्वागत

  • March 26, 2025

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कांग्रेस के एक सीनियर विधायक (Senior MLA) ने सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की तारीफ की है. विंध्य अंचल से आने वाले कांग्रेस विधायक ने मउगंज हिंसा के बाद मोहन सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई को सही बताया है. उन्होंने कहा कि मऊगंज कांड के बाद हुई प्रशासनिक सर्जरी सही है. सीएम का ये फैसला स्वागत योग्य है. क्योंकि प्रदेश में पिछले कुछ दिनों में पुलिस पर जो हमले की घटनाएं आई हैं, उसको देखते हुए कड़े एक्शन की प्रदेश में जरुरत हैं. इसलिए सीएम मोहन यादव अब रुके वाले नहीं है. ऐसे में कांग्रेस विधायक के तरफ से सीएम मोहन यादव की तारीफ करने के बाद से यह मामला सियासी गलियारों में चर्चा में बना हुआ है.

    दरअसल, सतना जिले की अमरपाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र सिंह ने सीएम मोहन यादव की तारीफ की है. मऊगंज में हुई घटना के बाद डीआईजी, एसपी और कलेक्टर को सरकार ने हटा दिया था. कांग्रेस विधायक राजेंद्र सिंह ने कहा ‘इस फैसले का स्वागत करता हूं और सीएम मोहन का आभार भी जताया है. सीएम लगातार एक्शन में हैं, ऐसा लगता है कि किसी को भी अब प्रदेश में बक्शा नहीं जाएगा, शहडोल मऊगंज जैसे कई जगहों पर पुलिस के साथ मारपीट के मामले सामने आए हैं. जबकि ये उच्च अधिकारियों की लापरवाही है. इस पर सीएम ने सख्त फैसले लिए हैं.’


    राजेंद्र सिंह ने कहा ‘जिस तरह से प्रशासन में सर्जरी देंखने को मिली है ऐसे ही गंदगी को ऊपर से ही साफ करने की जरूरत है, बिना संरक्षण के रेट माफिया नहीं पनप सकते हैं, इसलिए सरकार और प्रशासन दोनो को सख्त कदम उठाने की जरूरत है.’ राजेंद्र सिंह कांग्रेस के सीनियर विधायक हैं ऐसे में उनकी तरफ से सीएम मोहन यादव की तारीफ करना चर्चा का विषय जरूर बन गया है. खास बात यह विंध्य में कांग्रेस के दूसरे विधायकों ने सरकार को इस मुद्दे पर घेरा है, लेकिन राजेंद्र सिंह ने एक तरह से लीक से हटकर सीएम मोहन यादव की तारीफ की है, जो चर्चा में बना हुआ है.

    राजेंद्र सिंह सतना जिले की अमरपाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक हैं, वह कांग्रेस के सीनियर नेता माने जाते हैं जो पांचवीं बार विधायक बने हैं, राजेंद्र सिंह दिग्विजय सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं, जबकि वह मध्य प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.

    Share:

    Aishwarya Rai's car accident! Bus hit from behind

    Wed Mar 26 , 2025
    Mumbai: Bollywood actress Aishwarya Rai has had a minor accident. This accident happened on the evening of 26 March in Mumbai. It is being said that Aishwarya’s car was hit from behind by a red bus. If reports are to be believed, Aishwarya has not been injured. She is completely fine. Sources close to the […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved