img-fluid

संसद सत्र को लेकर राजनाथ सिंह के आवास पर हुई वरिष्ठ मंत्रियों की बैठक

November 26, 2021


नई दिल्ली। संसद (Parliament) के शीतकालीन सत्र (Winter session) को लेकर रणनीति (Strategy) तैयार करने के लिए शुक्रवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह के आवास (Rajnath Singh residence) पर सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों (Senior Ministers) की बैठक हुई (Meeting held) ।


बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी, संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, राज्य सभा में नेता सदन और केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के अलावा सरकार के कई मंत्री मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह के घर पर हुई इस अहम बैठक में 29 नवंबर से शुरू होने जा रहे संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार की रणनीति पर चर्चा हुई। सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों ने विरोधी दलों के राजनीतिक हमलों की रणनीति को काउंटर करने के उपायों पर भी चर्चा की।

संसद के आगामी शीतकालीन सत्र में सरकार द्वारा लाए जा रहे विधेयकों को लेकर भी बैठक में चर्चा हुई। आपको बता दें कि आगामी सत्र में सरकार कृषि कानून निरस्त विधेयक-2021 सहित कुल 26 नए विधेयक सदन में पेश करने की तैयारी में है। इसके साथ ही 3 अन्य विधेयकों पर भी सदन में चर्चा होनी है। राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में उनके आवास पर हुई बैठक में इन विधेयकों को सदन में पेश करने, चर्चा कराने और पारित कराने की रणनीति को लेकर भी चर्चा की गई।

आपको बता दें कि कांग्रेस अन्य विरोधी दलों के साथ मिलकर सरकार को किसानों से जुड़े मुद्दों के साथ-साथ महंगाई, पेट्रोल-डीजल की कीमतों, कोविड प्रबंधन में कोताही, पेगासस जासूसी , राफेल डील , चीन की भारतीय सीमा में घुसपैठ और जम्मू-कश्मीर जैसे मुद्दों पर भी घेरने की तैयारी कर रही है और ऐसे में सरकार भी विपक्ष पर पलटवार का कोई मौका चूकना नहीं चाहती है।
संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होने जा रहा है और इसके 23 दिसंबर तक चलने की संभावना है।

Share:

मुरैना में दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, धू-धू कर जली बोगियां

Fri Nov 26 , 2021
मुरैना। दिल्ली से छत्तीसगढ़ जा रही उधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस (Udhampur-Durg Express) में शुक्रवार को मुरैना-धौलपुर के पास ट्रेन क्रमाक 20848 दुर्ग-ऊधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन (Udhampur-Durg Express) की 2 एसी बोगियों में अचानक आग लग गई है, जिससे ट्रेन में अफरा-तफरी मच गई। सभी यात्री समय रहते ट्रेन से बाहर निकल गए। बताया जा रहा है कि आग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved