• img-fluid

    सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल

  • May 17, 2024


    नई दिल्ली । वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल (Senior Lawyer Kapil Sibbal) सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष (President of Supreme Court Bar Association) चुने गए (Elected) । वरिष्ठ वकील सिब्बल ने 1066 वोट हासिल किए और अपने प्रतिद्वंद्वी और वरिष्ठ वकील प्रदीप राय को हराया।


    रिजल्ट घोषित होने से पहले बार एंड बेंच को दिए एक इंटरव्यू में कपिल सिब्बल ने कहा था, “वकील कानून के शासन को बनाए रखने के लिए हैं। वकील का उद्देश्य संविधान की रक्षा करना है… इसलिए यदि आप बार को राजनीतिक झुकाव के आधार पर बांटते हैं, तो वास्तव में आप एक वकील के रूप में अपना कर्तव्य पूरा नहीं कर रहे हैं।”

    बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले कपिल सिब्बल ने कहा था, “बार में पीने के पानी की सुविधा नहीं थी, मैंने वह व्यवस्था की थी। मैंने यहां टिकट बुक करने के लिए एक रेलवे केंद्र की व्यवस्था की थी। यहां कैंटीन, आरगे गर्ग लाइब्रेरी मेरी तरफ से स्थापित की गई थी। जब भी मुद्दे उठते हैं, हम वही करते हैं, जो हमें करना होता है।”

    Share:

    MP हाईकोर्ट ने MPPSC 2023 प्री परीक्षा के दो सवालों को माना गलत, डिलीट करने के दिए निर्देश, तैयार होगी नई मेरिट लिस्ट

    Fri May 17 , 2024
    भोपाल: MPPSC 2023 की प्री परीक्षा (MPPSC 2023 Pre Exam) में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए जरूरी खबर है. मध्य प्रदेश हाई कोर्ट (Madhya Pradesh High Court) ने MPPSC 2023 की प्री यानी प्रांरभिक परीक्षा के दो सवालों को गलत मानते हुए डिलीट करने के निर्देश दिए हैं. अब डिलीट किए गए सवालों के अंक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved