img-fluid

सीनियर आईपीएस मनीष शंकर शर्मा का उपचार के दौरान निधन

  • March 17, 2025

    स्पेशल डीजी रेल के पद पर थे… पिता रह चुके मप्र के पूर्व मुख्य सचिव

    भोपाल. मध्यप्रदेश पुलिस में स्पेशल डीजी रेल और पूर्व मुख्य सचिव कृपाशंकर शर्मा के बेटे मनीष शंकर शर्मा का निधन हो गया है. सीनियर आईपीसए मनीष शर्मा को पिछले दिनों इलाज के लिए दिल्ली ले जाया गया था, जहां हॉस्पिटल में इलाज के दौरान निधन हो गया. मनीष शंकर शर्मा का पार्थिव सोमवार सुबह भोपाल लाया गया. यहां चार इमली स्थित उनके निवास पर अंतिम दर्शन के बाद अंतिम यात्रा निकाली जाएगी.


    4 महाद्वीपों में दी सेवाएं
    आईपीएस मनीष शंकर शर्मा के पिता केएस शर्मा मध्यप्रदेश सरकार में मुख्य सचिव रहे हैं. उनके चाचा सीताशरण शर्मा मध्यप्रदेश विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष रहे हैं. वहीं मनीष शंकर शर्मा स्वयं रेल स्पेशल डीजी के पद पर पदस्थ थे. मूलतः मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम के रहने वाले मनीष शंकर ने इंदौर के डेली कॉलेज से पढ़ाई करने के बाद बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ पिलानी से एमबीए किया था. उन्होंने अपनी 31 साल की सरकारी नौकरी में 4 महाद्वीपों में अपनी सेवाएं दी हैं.

    कैलिफोर्निया से की थी मास्टर्स डिग्री
    आईपीएस मनीष शंकर शर्मा ने कैलिफोनियां यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल सिक्युरिटी, काउंटर टेरेरिज्म एंड पब्लिक पॉलिसी में मास्टर्स डिग्री ली थी. वे प्रदेश के रायसेन, सतना, छिंदवाड़ा और खंडवा जिले में एसपी रहे. उन्होंने ग्लोबल टेररिज्म चैलेंज एंड पॉलिसी ऑप्शन बुक भी लिखी थी.

    सैन डियागो में मनीष शर्मा के नाम से मनाया जाता है दिन
    1997-1998 में संयुक्त राष्ट्र मिशन के तहत बोस्निया और हर्जेगोविना में रहकर उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग दी थी. वे एयरपोर्ट अथॉरिटी के सुरक्षा निदेशक, टी-बोर्ड ऑफ इंडिया के डायरेक्टर भी रहे हैं. इसके अलावा सैन डियागो वर्ल्ड अफेयर्स काउंसिल के बोर्ड डायरेक्टर के सदस्य भी रहे थे. उन्हें 2023 में सैन डिएगो के महापौर केविन एल फॉकनर ने यूएस हाउस ऑफ रिप्रिजेंटेटिव्स के ‘सर्टिफिकेट ऑफ स्पेशल कांग्रेशनल’ से सम्मानित किया गया था और 20 जुलाई को हर साल ‘मनीष शंकर शर्मा दिवस’ मनाए जाने का ऐलान किया था.

    Share:

    ISRO preparing to do another big feat in space, Central Government approves Chandrayaan-5 mission

    Mon Mar 17 , 2025
    New Delhi. Indian Space Research Organisation (ISRO) Chairman V. Narayanan has given great news. He said on Sunday that the Central Government has recently approved the ambitious ‘Chandrayaan-5 Mission’ to study the Moon. A ceremony was organized to honor him on taking over as the chairman of the Bengaluru-headquartered Indian Space Research Organization. In this, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved