img-fluid

रेलवे का सीनियर डीएमई 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

March 23, 2023

  • 30 लाख राशि भुगतान के लिए ठेकेदार से मांगी थी 70 हजार की रिश्वत

कटनी/जबलपुर। सीबीआई की टीम ने कटनी में पदस्थ रेलवे के सीनियर डीएमई को 40 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि रेलवे के सीनियर डीएमई एसके सिंह ने राशि भुगतान के लिए ठेकेदार से 70 हजार रूपये रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत पर सीबीआई की टीम ने कार्यवाही की है। जानकारी अनुसार ग्वालियर निवासी अंकित शर्मा हाइड्रोलिक मशीन एशियाड में सप्लाई की थी, जिसका 30 लाख रुपए का भुगतान रोका हुआ था।



1 साल से परेशान ठेकेदार ने जब सीनियर डीएमई एसके सिंह से पेमेंट रिलीज करने की बात की तो उसने 70000 की रिश्वत की डिमांड कर डाली। इसको देने के लिए दो किस्तों में मामला तय हुआ था। क्योंकि पेमेंट देने वाले की एटीएम लिमिट 40000 इसलिए उसने दो किस्तों में देने के लिए मामला तय किया और शिकायत सीबीआई को कर दी थी। जैसे ही रात को ठेकेदार ने सीनियर डीएमई को पेमेंट की, सीबीआई की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आज सुबह से भी सीबीआई की टीम डीएमई एसके सिंह के घर में पदस्तावेजों आदि की जांच कर रही है।

Share:

उज्जैन के गौरव दिवस में शामिल हुए मुख्यमंत्री, शान की संगीत निशा हुई

Thu Mar 23 , 2023
अवन्तिका तीन लोक से न्यारी, कितनी प्यारी है, इस अद्भुत नगरी में सबकुछ अलौकिक है -मुख्यमंत्री श्री चौहान उज्जैन। उज्जैन के गौरव दिवस तथा भारत उत्कर्ष नवजागरण के विक्रमोत्सव कार्यक्रम का आयोजन शिप्रा तट दत्त अखाड़ा घाट पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह शामिल हुए। इस दौरान प्रसिद्ध पाश्र्व गायक शान और उनके दल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved