img-fluid

90% झुलसीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास वेंटिलेटर सपोर्ट पर

  • April 01, 2025


    उदयपुर । 90% झुलसीं (Who suffered 90% Burn Injuries) वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरिजा व्यास (Senior Congress leader Girija Vyas) वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं (Is on Ventilator Support) ।

    कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास गणगौर पूजन के दौरान गंभीर रूप से झुलस गईं। पूजा के दौरान हुई दुर्घटना में गिरने के कारण उन्हें गंभीर चोटें आईं। फिलहाल, उन्हें अहमदाबाद के जाइडस अस्पताल के आईसीयू में रखा गया है। हॉस्पिटल के बर्न स्पेशलिस्ट डॉ. गिरीश अमलानी के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में बताया कि गिरिजा व्यास की स्थिति बेहद गंभीर है और उन्हें 90% जलन के साथ ब्रेन हेमरेज का भी सामना करना पड़ा है। उनकी हालत को देखते हुए वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है और वर्तमान स्थिति में सर्जरी संभव नहीं है।

    गिरिजा व्यास के भाई गोपाल शर्मा ने हालांकि डॉक्टरों की ब्रेन हेमरेज और वेंटिलेटर की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा, “दीदी सिर्फ आईसीयू में भर्ती हैं, हम उनकी जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।” गोपाल शर्मा ने कहा कि गिरिजा व्यास उनके लिए माता-पिता के समान हैं, जिन्होंने उनके पालन-पोषण की जिम्मेदारी निभाई। इस दौरान कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी गिरिजा व्यास की सेहत को लेकर उनके परिवार से संपर्क किया और उनकी जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

    गिरिजा व्यास कांग्रेस पार्टी में एक प्रमुख और सम्मानित नेता रही हैं। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। वे दो बार राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष भी रही हैं और कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष के रूप में भी उन्होंने अपनी अहम भूमिका निभाई। गिरिजा व्यास ने 1985 से 1990 तक राजस्थान विधानसभा में विधायक के रूप में कार्य किया और 1991 में पहली बार सांसद चुनी गईं। गिरिजा व्यास का योगदान कांग्रेस पार्टी के प्रचार और मीडिया में भी उल्लेखनीय रहा है। वे कांग्रेस के मुखपत्र “कांग्रेस संदेश” की संपादक इन चीफ भी रही हैं।

    Share:

    21 workers from MP died in firecracker factory, CM Mohan Yadav expressed grief

    Tue Apr 1 , 2025
    Banaskantha: 21 workers have died in a massive fire in a firecracker factory in Banaskantha, Gujarat. All the workers who died in the accident are said to be workers from Madhya Pradesh. 8 of them are from Handia in Harda district and 6 from Dewas have been identified. The remaining 7 people among the dead are […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved