• img-fluid

    इन बैंकों में मिल रही है सीनियर सिटीजन को 6 प्रतिशत से भी ज्यादा की ब्याज दर, जानें इनके बारे में

  • January 12, 2022

    नई दिल्ली। देश में ऐसे कई बैंक हैं, जो सीनियर सिटीजन को एफडी पर अच्छी खासी ब्याज दर देते हैं। इन बैंकों में अपने पैसों को जमा करके आप अच्छा खासा रिटर्न पा सकते हैं। आज जिस तेजी से महंगाई बढ़ रही है। वो आपके पैसों की वैल्यू को धीरे धीरे खत्म करती जा रही है। ऐसे में आपको अपने पैसों की सही वैल्यू पाने के लिए उसे सही बैंकों में जमा या निवेश करना चाहिए, जहां आपको अच्छी-खासी ब्याज दर मिलने की संभावना होती है।

    इसी कड़ी में देश के कुछ बड़े बैंक सीनियर सिटीजन को लगभग 6.8 प्रतिशत तक का ब्याज दर दे रहे हैं। इनमें सबसे पहला नाम आरबीएल बैंक का आता है, जो मौजूदा वक्त में सीनियर सिटीजन को एफडी पर 6.8 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। इस तरह के बैंकों में एफडी करवाकर लॉन्ग टर्म में अच्छी ब्याज दर हासिल की जा सकती है।


    एक्सिस बैंक भी सीनियर सिटीजन को एफडी पर 6.5 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है। अगर आप पांच सालों तक इस बैंक में अपने पैसों को जमा करते हैं, तो उसका मूल्य 13770 रुपये हो जाएगा। इसके अलावा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और इंडसइंड बैंक भी अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 6.5 फीसदी की ब्याज दर एफडी पर दे रहे हैं।

    इनमें भी आप लॉन्ग टर्म के लिए एफडी करवाकर अच्छी खासी ब्याज दर को हासिल कर सकते हैं। अंत में डीसीबी बैंक भी सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एफडी पर एक अच्छी ब्याज दर ऑफर कर रहा है। ये बैंक 6.45 फीसदी की ब्याज दर सीनियर सिटीजन को दे रहा है। आप लंबे समय के लिए अपने रिटायरमेंट के पैसों को यहां पर जमा कर सकते हैं।

    Share:

    PM इमरान ने कहा- भारत से अच्छे हैं पाकिस्तान के आर्थिक हालात, दूसरी तरफ IMF से मांगी एक अरब डॉलर की मदद

    Wed Jan 12 , 2022
    इस्लामाबाद। भले ही पाकिस्तान कितने ही बड़े आर्थिक उथल-पुथल से गुजर रहा हो। देश में महंगाई अपने चरम पर हो। विदेशी कर्ज बढ़ता जा रहा हो, इसके बाद भी पाक पीएम इमरान खान का मानना है कि उनके मुल्क के आर्थिक हालात भारत से अच्छे हैं। मंगलवार को इस्लामाबाद में हुई इंटरनेशनल चैंबर्स समिट 2022 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved