भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में शनिवार को आरएसएस (RSS) की समन्वय बैठक (meeting) होने जा रही है. इस बैठक में आरएसएस और बीजेपी (BJP) के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे. यह एमपी में नियमित रूप से होने वाली बैठक है.
बैठक में कौन-कौन होगा शामिल
उत्तर प्रदेश में सत्ता और संगठन के बीच मचे घमासान की खबरों के बीच भोपाल में आज आरएसएस और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक रखी गई है. इस बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश और क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल शामिल होंगे.
वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा भी बैठक में हिस्सा लेंगे. जबलपुर में इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव के चलते सीएम मोहन यादव इसमें शामिल नहीं होंगे लेकिन शाम को जबलपुर से वापस आने पर वह शामिल हो सकते हैं.
यूपी में होने वाली बैठक स्थगित
मीटिंग में भारतीय मजदूर संघ के 70वें स्थापना दिवस पर आयोजित होने वाले समारोह की तैयारियों पर भी चर्चा होगी. इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 में निराशाजनक प्रदर्शन की समीक्षा समेत तमाम मुद्दों को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और यूपी सरकार के बड़े नेताओं के बीच भी बैठक होनी थी. लेकिन बैठक से एक दिन पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया. यह बैठक शनिवार और रविवार को प्रस्तावित थी.
हालांकि, इस बैठक के बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई थी. लेकिन कहा जा रहा था कि ये बैठक RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार की मौजूदगी में होनी थी. जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह की मीटिंग होनी थी. हालांकि, ये मीटिंग क्यों स्थगित की गई इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved