इंदौर। बीजेपी के पूर्व मीडिया प्रभारी और वरिष्ठ नेता गोविंद मालू (Indore Police Misbehaved With Govind Malu) के साथ इंदौर में पुलिस ने गलत व्यवहार किया है। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वायरल वीडियो ज्योतिरादित्य सिंधिया के इंदौर में कार्यक्रम स्थल का है। गोविंद मालू को कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश करने से रोका जा रहा है। उन्हें पुलिस धकिया कर बाहर निकाल रही है। इसे लेकर कांग्रेस ने हमला बोला है।
#कोरोना भी ना बड़ा अजीब है, बेरोजगारों के प्रदर्शन, विपक्षी दलों के प्रदर्शन, किसानों के प्रदर्शन, धार्मिक आयोजनों से फैलता है, राजनीतिक आयोजनों में दुम दबाकर भाग जाता है @manishndtv @GargiRawat @ravishndtv #JanAshirwadJatra #जन_आशीर्वाद_यात्रा pic.twitter.com/VLfk562PEc
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) August 19, 2021
दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया अंतिम दिन जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए इंदौर आए थे। इसी यात्रा में शामिल होने के लिए बीजेपी नेता गोविंद मालू भी पहुंचे थे। इस दौरान पुलिस ने उन्हें कार्यक्रम में जाने से रोक दिया। साथ ही उनके साथ बदसलूकी करते हुए भी नजर आ रहे हैं। गोविंद मालू को पुलिस वहां से धकिया कर बाहर निकाल रही है। हालांकि इस व्यवहार पर गोविंद मालू की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
कांग्रेस ने कसा तंज
वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने मालू के साथ इस व्यवहार को लेकर बीजेपी पर तंज कसा है। उन्होंने घटना का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा है कि एक दलबदलू नेता की जन आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी के कर्मठ, निष्ठावान नेता गोविंद मालू के साथ बीजेपी की सरकार में पुलिस का यह व्यवहार बेहद निंदनीय है। दोषियों पर कार्रवाई हो, टिकाऊओ का सम्मान हो।
एक दलबदलू नेता की जनआशीर्वाद यात्रा में भाजपा के कर्मठ , निष्ठावान नेता गोविन्द मालू के साथ भाजपा की सरकार में पुलिस का यह व्यवहार बेहद निंदनीय है…?
दोषियों पर कार्यवाही हो , टिकाऊओ का सम्मान हो.. pic.twitter.com/zwzGPAFY4K
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) August 19, 2021
इस घटना पर बीजेपी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आशीर्वाद यात्रा के दौरान इंदौर में रोड शो किया था। इस दौरान खूब भीड़ उमड़ी थी। सिंधिया के कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के कई कद्दावर नेता मौजूद रहे हैं। उनकी यात्रा की शुरुआत 17 अगस्त को देवास से शुरू हुई थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved