• img-fluid

    पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश खोला

  • September 07, 2024


    रेवाड़ी । वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश खोला (Senior BJP leader Satish Khola) पार्टी छोड़कर निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे (Will leave the Party and Contest as an Independent Candidate) । रेवाड़ी से भाजपा के वरिष्ठ नेता और परिवार पहचान पत्र के को-ऑर्डिनेटर सतीश खोला ने भी पार्टी के प्रति अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

    सतीश खोला ने पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा का दावा था कि वह परिवारवाद की राजनीति से दूर है, लेकिन टिकट उन लोगों को दी जा रही हैं जिन्होंने पार्टी के लिए कुछ भी योगदान नहीं किया। उन्होंने बताया कि 2009 में उन्होंने चुनाव लड़ा था और 20 हजार से अधिक वोट प्राप्त किए थे। इसके बाद 2014 और 2019 में भी टिकट के लिए आवेदन किया, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिली और पार्टी ने उन्हें अन्य जिम्मेदारियां सौंपीं, जिन्हें उन्होंने बखूबी निभाया।

    खोला ने कहा कि परिवार पहचान पत्र की 90 प्रतिशत त्रुटियों को ठीक करने का कार्य उन्होंने पार्टी के आदेश पर किया था। इस बार उन्हें पार्टी से पूरी उम्मीद थी, लेकिन उनका टिकट काटकर कोसली विधायक को दे दिया गया । अब उन्होंने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी अपने टिकट कटने के बाद बगावत करने वाले नेताओं को कैसे समझाएगी।

    Share:

    भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चावला आज दे सकते हैं पार्टी से इस्तीफा

    Sat Sep 7 , 2024
    चंडीगढ़ । भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य देवेन्द्र चावला (BJP state executive member Devendra Chawla) आज पार्टी से इस्तीफा दे सकते हैं (May Resign from the Party today) । इस जानकारी ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है और इससे भाजपा के भीतर एक नई राजनीतिक हलचल की आशंका जताई जा रही है। देवेन्द्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved