मुंबई । हिंदी फिल्म ‘जय जय संतोषी मां’ (Jai Jai Santoshi Maa) में अपने अभिनय से वाहवाही बटोरने वाली अभिनेत्री मेघना रॉय (Actress Meghna Roy) का बुधवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इसी महीने की आठ तारीख को उनके परिजनों ने उनका जन्मदिन सादगी के साथ मनाया था। मेघना पिछले साल भर से बीमार चल रही थीं।
मूल रूप से गुजराती फिल्मों में काम करने वाली मेघना रॉय ने कुछ हिंदी फिल्मों के अलाव हिट धारावाहिकों ‘एक महल हो सपनों का’, ‘तीन बहूरानियां’ जैसे धारावाहिकों में भी काम किया। पिछले एक साल से गंभीर रूप से बीमार चल रहीं मेघना रॉय को बुधवार की सुबह दिल का दौरा पड़ा और किसी भी तरह की चिकित्सकीय मदद उपलब्ध हो पाने से पहले ही उनका निधन हो गया।
गुजराती फिल्म इंडस्ट्री में मेघना रॉय के लाखों प्रशंसक रहे हैं। जिन निर्माताओं और कलाकारों के साथ उन्होंने काम किया, उन्होंने मेघना को हमेशा एक खुशमिजाज इंसान के रूप में पाया। खाने पीने की शौकीन मेघना रॉय के तमाम अंगों ने हाल के दिनों में ठीक से काम करना बंद कर दिया। वह पिछले एक साल से बिस्तर पर ही थीं। गुजराती रंगमंच के कलाकारों के बीच भी मेघना काफी लोकप्रिय कलाकार रहीं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved