img-fluid

डिजिटल वॉलेट में पैसे भेजना अब आसान, सेम ऐप का इस्तेमाल जरूरी नहीं

December 28, 2024

नई द‍िल्‍ली: अगर आप वॉलेट यूजर हैं तो आपके ल‍िए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) न्‍यू ईयर ग‍िफ्ट लेकर आया है. जी हां, आरबीआई ने नये साल से ठीक पहले एक नई नीत‍ि की घोषणा की है, ज‍िसके अनुसार प्रीपेड पेमेंट इंस्‍ट्रूमेंट (PPI) के जर‍िए पेमेंट के ल‍िए UPI का इस्‍तेमाल क‍िया जा सकेगा. इस बात को आसान शब्‍दों में ऐसे समझें क‍ि अब आप यूपीआई के जर‍िये अपने वॉलेट से भी पेमेंट कर पाएंगे. आरबीआई की नई नीत‍ि 27 दिसंबर से प्रभावी हो गई है. दरअसल, इस नीत‍ि के जर‍िए आरबीआई डिजिटल पेमेंट को और अध‍िक लचीला और यूजर फ्रेंडली बनाना चाहता है. खासतौर से वॉलेट यूजर्स के लिए.


प्रीपेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (PPI) एक तरह का वित्तीय उपकरण है ज‍िसको आप ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट, पीयर-टू-पीयर ट्रांसफर, ट्रैवल पर खर्च और ग‍िफ्ट देने में यूज कर सकते हैं. PPI एक तरह का प्रीपेड कार्ड या स्टोर्ड वैल्यू कार्ड होता है.इसमें स्मार्ट कार्ड, मैग्नेटिक स्ट्रिप कार्ड, मोबाइल वॉलेट और पेपर वाउचर आद‍ि शाम‍िल होते हैं. PPI, आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड जैसा नहीं होता और ये ना ही सीधे आपके बैंक से जुडता है.

यूजर सीधे बैंक खाते से जुड़े बिना, पीपीआई की मदद से अपने खर्चों को मैनेज कर सकता है. उदाहरण के तौर पर अपने मोबाइल वॉलेट में आपने 10,000 रुपये रख द‍िए और अब आप थर्ड पार्टी यूपीआई के जर‍िये वॉलेट से पेमेंट कर सकते हैं. जैसे क‍ि आप यूपीआई के जर‍िये बैंक खाते से पेमेंट करते हैं. इससे पहले, PPI वाले, अपने वॉलेट का इस्‍तेमाल स‍िर्फ उसी UPI के जर‍िए कर पाते थे, जो उनके वॉलेट इश्‍यू करने वाले ऐप पर मौजूद था. नई नीत‍ि के साथ, जो PPI यूजर अपनी केवाईसी पूरी कर चुके हैं, वह अब अपने वॉलेट को थर्ड पार्टी UPI प्लेटफॉर्म से लिंक कर सकते हैं. इससे उनके लेन-देन के ऑप्‍शन काफी बढ़ गए हैं.

Share:

सलमान खान के कहने पर गाने से हटाया था कैटरीना कैफ का नाम

Sat Dec 28 , 2024
नई दिल्ली: फेमस सिंगर मीका सिंह ने अपने करियर में कई बड़े सितारों के लिए गाने गाए हैं. उनमें से एक सलमान खान भी हैं. हाल ही में मीका सिंह ने बॉलीवुड के भाईजान से अपनी दोस्ती को लेकर बात की. सिंगर ने बताया कि सलमान खान अक्सर देर रात को कॉल करते हैं और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved