• img-fluid

    व्हाट्सप्प पर दिल वाली इमोजी भेजने पर लग सकता है 20 लाख का जुर्माना, दो से पांच साल की जेल

  • February 17, 2022

    रियाद। आज दुनिया का सबसे लोकप्रिय मल्टीमीडिया मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (multimedia messaging app whatsapp) है। लेकिन, वॉट्सऐप पर लाल दिल वाली इमोजी (Red Heart Emoji) भेजने पर जेल हो सकती है। इसके अलावा 20 लाख रुपये (Saudi Arabia Red Heart Emoji) तक का जुर्माना भी लग सकता है। ऐसा तब होगा, जब इस मैसेज को पाने वाला पुलिस से शिकायत कर दे।

    दरअसल, सऊदी के एक साइबर एक्सपर्ट (Saudi Arabia Cyber Expert) ने बताया कि सऊदी कानून के मुताबिक, अगर भेजने वाले को दोषी पाया जाता है, तो उसे दो से पांच साल की जेल हो सकती है। इसके अलावा भेजने वाले पर एक लाख सऊदी रियाल का जुर्माना (Red Heart Emoji in Saudi Arabia) भी हो सकता है। भारतीय रुपये में यह राशि 20 लाख से भी अधिक है।


    जानकारी के मुताबिक एंटी-फ्रॉड एसोसिएशन (Anti-Fraud Association) के सदस्य अल मोआताज कुतबी (Al Moataz Qutbi) ने कहा कि वॉट्सऐप पर लाल दिल वाला इमोजी भेजना एक उत्पीड़न अपराध है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन चैटिंग (online chatting) के दौरान अगर किसी तस्वीर या इमोजी को लेकर पाने वाले ने केस दायर कर दिया तो यह उत्पीड़न अपराध की श्रेणी में आ जाएगा। सऊदी अरब में ऐसे अपराधों को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति है। हालांकि किसी के ऊपर तभी कार्रवाई होगी जब उसके खिलाफ कोई मुकदमा दायर करता है।

    कुतबी ने इस संबंध में लोगों को आगाह करते हुए एक रिलीज भी जारी किया है जिसमें रेड हार्ट इमोजी (red heart emoji) को लेकर खासतौर पर हिदायत दी गई है। कुटबी के मुताबिक उत्पीड़न को किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी अन्य व्यक्ति के प्रति यौन संबंध के साथ हर बयान, कार्य या इशारा के रूप में देखा जा सकता है जो उसके शरीर को छूता है या ऐसा इरादा रखता है। इसमें इमोजी भी शामिल है। रेड हार्ट इमोजी के अलावा लाल गुलाब वाला इमोजी (red rose emoji) भी आपको मुसीबत में डाल सकता है।

    उन्होंने साफ तौर पर कहा कि अगर ऐसे मैसेज पाने वाले ने रिपोर्ट दर्ज करवाई और कोर्ट में अपराध साबित हो गया तो भेजने वाला मुश्किल में पड़ सकता है। इस मामले में दोषी के खिलाफ 100000 सऊदी रियाल से अधिक का जुर्माना या दो साल की जेल या दोनों हो सकती है। अगर एक ही यूजर (user) बार-बार उल्लंघन करता हुआ पकड़ा गया, तो उसपर 300000 सऊदी रियाल का जुर्माना या पांच साल की सजा या दोनों हो सकते हैं।

    Share:

    यूक्रेन में फंसे हजारों भारतीय छात्रों के लिए विदेश मंत्रालय ने बनाया प्लान

    Thu Feb 17 , 2022
    नई दिल्‍ली। रूसी सैनिकों (Russian soldiers) को बॉर्डर से वापस बुलाने के बावजूद यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की आशंका (threat of attack) अब भी बनी हुई है। यूक्रेन में भारतीय नागरिकों और भारत में उनके परिवारों के सवालों का जवाब देने के लिए कीव स्थित दूतावास के साथ-साथ विदेश मंत्रालय में भी कंट्रोल रूम […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved