• img-fluid

    एनकाउंटर करने वालों को ओलंपिक भेजो…बहराइच मुठभेड़ पर बोले ओवैसी

    October 18, 2024

    नई दिल्ली: बहराइच एनकाउंटर (bahraich encounter) को लेकर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM Chief Asaduddin Owaisi) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ठोक दो निति संविधान के खिलाफ है. ऐसे तो कोई भी किसी को भी गोली मार देगा. उन्होंने एनकाउंटर करने वालों को ओलंपिक में भेजने की बात कही है. साथ ही ओवैसी ने ये भी कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी को संविधान के हिसाब से चलाएं. ओवैसी ने आगे कहा कि बहराइच हिंसा के आरोपियों का पुलिस से ‘एनकाउंटर’ का सच जानना मुश्किल नहीं है. योगीजी की ‘ठोक देंगे’ नीति के बारे में सब जानते हैं. अगर पुलिस के पास इतना सबूत होता तो आरोपियों को कानूनी सजा दिलाने की कोशिश होती.

    ओवैसी ने कहा कि पिछले कई सालों से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की जो ‘ठोक दो’ पॉलिसी चल रही है, ये उसी का एक उदाहरण है. हम बार बार कह रहे हैं बीजेपी से, पीएम मोदी से और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से कि आपके ‘ठोक दो’ की पॉलिसी संविधान के खिलाफ है. आप यूपी को संविधान से चलाइए न कि बंदूक से क्योंकि अगर आप एक गलत चीज का आगाज कर देंगे तो वो गलती चीजें चलती रहेंगी और कोई भी किसी को उठाकर गोली मार देगा.


    ओवैसी ने आगे कहा कि अगर उन दो लड़कों की बहन वीडियो जारी नहीं करती कि मेरे दोनों भाइयों को और परिवार के एक शख्स को सुबह 4 बजे पुलिस उठाकर लेकर गई. पुलिस को अरेस्ट बताना चाहिए था लेकिन पुलिस ये नहीं बताई. जहां पर हादसा हुआ, वहां से 70 किलोमीटर दूर जाकर हथियार छुपाता है और जहां पर एनकाउंटर हुआ वो वहां से कितना दूर है….ये सब सरासर गलत है.

    उन्होंने कहा कि आज तक आपने ऐसा देखा है कि जिस पर गोलियां चलाई जा रही है, उससे सवाल पूछा जा रहा है कि तुमने ऐसा क्यों किया और जिसके पैर में गोली लगी है, वो कह रहा है कि हां सर हमसे गलती हो गई दोबारा ऐसा नहीं करेंगे. ऐसा लग रहा है कि नेटफ्लिक्स पर कोई पिक्चर चल रहा है. हम तो खेल मंत्री से कहेंगे कि जो ऐसे एनकाउंटर कर रहे हैं, उन्हें ओलंपिक में भेजिए.

    कम से कम भारत को गोल्ड मेडल दिला लेंगे. ये सब मजाक बनाकर रख दिए हैं, बहराइच में जो हिंसा हुई, दुकानें जलाई गईं, शो रूम जलाया गया…आपने अब तक कितनों को गिरफ्तार किया है. राम गोपाल की हत्या हुई है, इससे कोईइनकार नहीं कर सकता लेकिन क्या आप किसी को गोली मार देंगे. बहराइच हिंसा के आरोपियों सरफराज और तालिब के पैर में गोली लगी थी.

    Share:

    हरियाणा में पराली जलाने पर होगी FIR, मंडियों में फसल बेचने पर भी लगेगी रोक, सरकार ने लिए बड़े फैसले

    Fri Oct 18 , 2024
    नई दिल्ली: हरियाणा (Haryana) में पराली जलाने पर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कृषि एवं किसान कल्याण विभाग (Department of Agriculture and Farmers Welfare), हरियाणा ने आदेश जारी किया है कि जो भी किसान पराली जलाते हैं या इस सीजन में पराली (stubble) जला चुके हैं, उनके खिलाफ FIR दर्ज की जाएगी. इस कार्रवाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved