वाशिंगटन । अमेरिका की सीनेट (Senate) ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (former US President Trump) को छह जनवरी को कैपिटल हिल हिंसा के संबंध में ‘विद्रोह के लिए भड़काने’ के आरोप से बरी कर दिया गया है।
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका की सीनेट में पांच दिनों तक चले महाभियोग के मुकदमे के आखिर में हुए मतदान के बाद श्री ट्रंप को बरी कर दिया गया। मतदान के दौरान श्री ट्रंप के पक्ष में 43 वोट पड़े, वहीं उनके विरोध में 57 सीनेटर्स ने मतदान किया। श्री ट्रंप को दोषी ठहराये जाने के लिए सदन में दो तिहाई सदस्यों का समर्थन जरूरी था। दो तिहाई सदस्यों के समर्थन की कमी के कारण डेमोक्रेट्स द्वारा लगाया प्रस्ताव गिर गया।
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप कार्यकाल में रहते हुए दो बार महाभियोग का सामना करने इकलौते अमेरिकी राष्ट्रपति हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved