img-fluid

रवा ढोकला रेसिपी, ये हैं घर पर बनाने का तरीका

December 29, 2020


क्‍या आप भी ढोकला खाने के शौकीन है तो आज हम आपके लिए लेकर आयें हैं, रवा ढोकला की रेसिपी जिसे खाकर आप का मन हो जाएगा तृप्‍त और इसे खाने वाले करने लगेंगे आपकी तारीफ तो आईये जानतें हैं इस रेसिपी के बारें में –

सूजी ढोकला की सामग्री
1 कप सूजी
1/2 टी स्पून चीनी
1/2 टी स्पून अदरक पेस्ट
1/2 टी स्पून हरी मिर्च पेस्ट
1 टी स्पून नमक
1 टेबल स्पून तेल
1/2 कप खट्टा दही
1/2 कप पानी
1 टी स्पून फ्रूट सॉल्ट या बेकिंग सोडा
तड़के के लिए:
राई
4-5 कढ़ीपत्ता
2-3 लम्बाई में कटी हुई हरी मिर्च
1 टेबल स्पून तेल
हरा धनिया
नारियल

रवा ढोकला बनाने की विधि
एक बाउल में सूजी लें, उसमें अदरक का पेस्ट, हरी मिर्च का पेस्ट, चीनी, तेल और दही डालकर फेंटे। इसे तब तक फेंटे जब तक की स्मूद न हो जाए। पानी डालकर दोबारा अच्छे से मिलाएं। फ्रूट सॉल्ट डालकर मिलाएं और जल्दी से तेल लगे टिन में डाल दें और स्टीम करें। 20 मिनट के लिए स्टीम करें। स्टीमर से टिन को निकाल कर एक साइड रख दें। अब एक पैन में तेल गर्म करें, इसमें राई, कढ़ीपत्ता और हरी मिर्च डालें। इसे हल्का रंग बदलने तक भूनें और इसमें 1/4 कप पानी डालें। ढोकला को टुकड़ों में काट लें और इस पर तैयार किया गया तड़का डालें। नारियल और हरा धनिया डालकर गार्निश करें।

Share:

वित्तीय और आईटी शेयरों के दम पर लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ घरेलू बाजार

Tue Dec 29 , 2020
मुम्बई। कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को वित्तीय और आईटी शेयरों द्वारा समर्थन की बदौलत घरेलू शेयर बाजार के दोनों प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स-निफ्टी लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 259.33 अंक यानी 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 47,613.08 पर और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved