img-fluid

मप्र बोर्ड के स्कूलों में लागू हो सकती है सेमेस्टर प्रणाली

December 30, 2021

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में सामने आई बात
इन्दौर। मध्यप्रदेश बोर्ड (Madhya Pradesh Board) के स्कूलों ( Schools) में सीबीएसई (CBSE) की तर्ज पर सेमेस्टर प्रणाली (Semester System)  लागू करने की संभावना है। इससे एक बार में विद्यार्थियों पर मानसिक दबाव नहीं है। यह बात माध्यमिक शिक्षा मंडल (Board of Secondary Education) (माशिमं) के सचिव उमेश कुमार सिंह ने नई शिक्षा नीति 2020 पर भोपाल में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में कही।


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चार सेमेस्टर प्रणाली लागू है, जो कि यहां संभव नहीं है, लेकिन दो सेमेस्टर लागू करने पर विचार चल रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) में कौशल आधारित शिक्षा पर जोर दिया गया है। इस कारण इस बार विद्यार्थियों के मानसिक दबाव को कम करने और कोविड काल में 100 दिन ही स्कूल लगने के कारण पाठ्यक्रम में 30 फीसदी की कटौती की गई है। इस संबंध में ब्लू प्रिंट भी बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि ओपन बुक पद्धति और आनलाइन परीक्षा कराने के विकल्प भी तलाशे जा रहे हैं। यह कार्यक्रम मप्र स्कूल शिक्षा विभाग एवं माशिमं की ओर से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। संगोष्ठी में विभिन्न प्रदेशों के शिक्षा बोर्ड एनसीईआरटी, सीबीएसई, आईसीएसई आदि बोर्ड के अध्यक्ष और सचिव शामिल हुए हैं। इस दो दिवसीय संगोष्ठी के माध्यम से देशभर के बोर्ड के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव राजधानी में नई शिक्षा नीति पर योजना बनाएंगे, जिसे मप्र स्कूल शिक्षा विभाग कार्ययोजना बनाकर लागू करेगा। दरअसल सरकार शिक्षा को अत्याधुनिक बनाना चाहती है। इसको लेकर लंबे समय से जद्दोजहद और विचार-विमर्श चल रहा है। अब जल्द ही शिक्षा नीति में परिवर्तन आएगा। उम्मीद की जा रही है कि नए सत्र में इसे लागू भी कर दिया जाएगा।
ये हो सकते हैं बड़े बदलाव
– ओपन बुक पद्धति और आनलाइन परीक्षा की भी संभावना है।
– हिमाचल प्रदेश की तरह चार नहीं, बल्कि दो सेमेस्टर होंगे।
– विज्ञान के साथ आर्ट का कोई भी विषय म्यूजिक या पेंटिंग में ले सकते हैं।
– कौशल विकास आधारित शिक्षा पर जोर दिया जाएगा।
– वस्तुनिष्ट प्रश्नों की संख्या अधिक होगी।
– कांसेप्ट बेस्ट प्रश्नों को तैयार किया जाएगा।

Share:

नेशनल हाइवे पर कार पेड़ से टकराई,चार की मौत,दो गंभीर

Thu Dec 30 , 2021
बैतूल। बैतूल- इंदौर नेशनल हाइवे (Betul- Indore National Highway) पर गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ है। जिला मुख्यालय से लगभग 30 किलोमीटर दूर बैतूल- इंदौर नेशनल हाईवे (Betul- Indore National Highway) पर स्थित चिचोली से 6 किलोमीटर दूर जोगली शुगर मिल (Jogli Sugar Mill) के पास एक कार अनियंत्रित होकर आम के पेड़ से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved