नसरूल्लागंज। देश के प्रधानमंत्री , प्रदेश के मुख्यमंत्री स्वच्छता अभियान चला रहे हैं वही नगर परिषद नसरुल्लागंज का सारा कचरा सेमल पानी के रोड पर बीच सड़क पर फेंका जा रहा है। जिससे आसपास से आने वाले राहगीरों के लिए मुसीबत बना हुआ है कई बार उच्च अधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान देना नहीं चाहा आज भी निरंतर बीच सड़क पर सारे नगर की गंदगी को फेंका जा रहा है जहां पर मरे हुए पशु, कुत्ते बिल्ली सभी को रोड के किनारे फेंका जा रहा है हालात यहां यह है कि कचरा गाड़ी वाला कचरा बीच सड़क पर ही कचरा फेंक कर निकल जाता है और कहता है कि हमें यही आदेश मिला है अभी नगर के नवनियुक्त नगर परिषद अध्यक्ष ने अपना नगर को स्वच्छ और साफ बनाने की एक मुहिम चालू की है जिसमें कल से ही नगर की शौचालयों को स्वच्छ करने का काम शुरू किया गया
शायद उनका ध्यान इस ओर भी जाए कि नसरुल्लागंज शिक्षा के लिए आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के बालक बालिकाओं तहसील स्तर पर काम कराने के लिए ग्रामीणों का आना यहां लगातार लगा रहता है करीब ,15 गांव के लोग इस रोड पर आते हैं, जिससे यहां से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है अपना मुंह पर रुमाल बांधकर निकलना पड़ता है अगर यही हालात रहे तो ग्रामीणों को राहगीरों को अनेक बीमारियों का सामना भी करना पड़ सकता है यहां से सेमल पानी गोरखपुर निमोटा वासुदेव अन्य छोटे-बड़े गांव ग्रामीण जन यहां से निकलते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved