जबलपुर। शहर के अनलॉक होते ही एक मर्तबा फिर लोगों ने अपनी जान को जोखिम में डालना शुरु कर दिया है। बारिस के मौसम में नदी व जलाशयों के समीप जाने से मनाही होने के बावजूद भी लोग तेज बहाव वाले पानी के बीच स्थित चट्टानों में पहुंचकर खतरे की सेल्फी ले रहे है, जबकि ये मौसम ऐसा होता कि कब किस स्थान में तेज बारिस अचानक पानी का बहाव बढ़ जाये कुछ कहा नही जा सकता। लोगों की ये लापरवाही उनकी जान पर भारी पड़ सकती है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना काल में विगत कई महीनों से घरों पर कैद लोग अब अनलॉक होते ही परिवार सहित पर्यटक स्थलों की ओर जाने लगे, जिनमें इन दिनों भेड़ाघाट व न्यू भेड़ाघाट स्थल पर लोगों की खासी भीड़ नजर आ रहीं है। लेकिन इनमें से अधिकांश अपने मनोरंजन व यादगार पलों को कैमरे में संजोने का कार्य कर रहे है, जिसके लिये वह पानी के तेज बहाव स्थित संग मरमर की वादियों के बीच पहुंच रहे और पानी के साथ अपनी सेल्फी ले रहे है,जो कि उनके लिये खतरनाक साबित हो सकती है। क्योकि ये मौसम बारिस वाला है कब पानी का बहाव तेज गति पकड़ ले और लोगों की हल्की सी चूक उन्हें मुसीबत में डाल सकती है, जिसके अंदेशा लोगों को नहीं है। जबकि कई ऐसी घटनाएं सामने आई है, जब लोग हादसे का शिकार हुए है। प्रशासन भी वॉटर फॉल सहित नदियों के आसपास बारिस के मौसम में लोगों से न पहुंचने की समय-समय पर अपील करता आ रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी लोग नहीं मान रहे है। इनमे अधिकांश नव युगल जोड़े है जो अपनी जान का रिस्क लेकर सेल्फी लेने से बाज नहीं आ रहे है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved