• img-fluid

    युवाओं के सहयोग से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का होगा निर्माण

  • April 02, 2023

    • युवा प्रबोधन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले

    भोपाल। युवा मोर्चा पार्टी का अहम मोर्चा है। मध्यप्रदेश के नवनिर्माण और संगठन कार्य का विस्तार करने में अगर किसी की महत्वपूर्ण भूमिका है तो वह युवा मोर्चा है। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव जाकर नई युवा नीति के लिए युवाओं से सुझाव मांगें, जिसके आधार पर ही भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार ने एक नई सशक्त युवा नीति तैयार की है। नई युवा नीति युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मील का पत्थर बनेगी। युवा मोर्चा का यह दायित्व है कि वह नई युवा नीति का को हर गांव और हर युवा तक ले जाकर उन्हें संगठन से जोडने का काम करें। आने वाले 2023 विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में सरकार बनाने का सबसे बड़ी भूमिका युवा मोर्चा की रहेगी। यह बात पार्टी नेताओं ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर मध्यप्रदेश युवा नीति-2023 एवं मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना पर आयोजित प्रबोधन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में युवाओं को रोजगार देने के नाम पर ढोल बजाने और ढोर चराने का काम दिया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की सरकार युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है। हम युवाओं को रोजगार दे रहे है, प्रदेश में 1 लाख नौकरियों की भर्ती प्रक्रिया चालू है। दूसरी ओर हम युवाओं को उद्यम क्रांति जैसी योजनाओं से स्वरोजगार दे रहे है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने युवाओं को बेरोजगारी भत्ता का वादा किया, लेकिन उनका भत्ता लॉलीपॉप था। हम बेरोजगारी भत्ते के पक्षधर नहीं है। हमने युवाओं के लिए मुख्यमंत्री कौशल कमाई योजना बनायी है। यह योजना दुनिया की सबसे बड़ी अप्रेंटिसशिप योजना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री युवा कौशल कमाई योजना में प्रदेश के युवा, श्रेष्ठतम प्रतिष्ठानों से जुड़कर कौशल सीखेंगे, वे लर्न भी करेंगे और अर्न भी करेंगे। जिसमें युवाओं को हर माह कम से कम 8 हजार रूपए दिए जाएंगे एवं प्रतिष्ठान अपनी ओर से अलग से भी राशि देंगे। युवाओं के सहयोग से ही नए और आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण होगा। युवा अपने सपने साकार कर सकें और सफलता की ऊँची उड़ान उड़ सकें, इसके लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार हर संभव व्यवस्था करने और आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने के लिए तत्पर है।



    आप लोग गर्मियों में मामा के घर आए हैं
    प्रबोधन में सीएम ने युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से कहा- पढ़ाई के बाद जब गर्मियों की छुट्टियां होती है तो कहां जाते हैं। मामा केघर सबका स्वागत है। कल आप थोडे चुप-चुप थे। 1990 में लोग कहते थे कि यदि भाजपा की सरकार बनी तो पूरा योगदान भाजपा का है। आपका संकल्प समर्पण देखकर कह रहा हूं कि 2023 में सरकार बनाने में सबसे बड़ा योगदान आपका होगा। सीएम ने कहा मैं मास्टर की भूमिका में आ रहा हूं सब शांत होकर पढऩे के लिए तैयार हो जाओ। 10 हजार से ज्यादा सुझावों के आधार पर हमने युवा नीति बनाकर जारी की। ऐसी युवा नीति हिन्दुस्तान में नहीं बनी। हम सरकारी स्कूल की शिक्षा को बेहतर कर रहे हैं।

    फोटो खिंचाने की होड़ से बचें
    भाजपा के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि साहसिक युवा नीति बनाई गई है। ये चुनावी वर्ष है। साल के अंत में 2024 के पहले हम चुनाव को पूरा करके नए सरकार का निर्माण कर वापस आने वाले हैं। ये युवा मोर्चा की सभा है। वरिष्ठ नागरिकों की सभा नहीं है। आप जितना एक साल में चलते हैं, उतना एक दिन में छोटा बच्चा चलता है। पार्टी के लिए सबसे ज्यादा दौड़ लगाने वाला युवा मोर्चा दौड़ लगाता है। पार्टी ने तय किया है कि अबकी बार-200 पार…. इसको फलीभूत करना है। पार्टी के अंदर दौड़ लगाने वाला मोर्चा युवा मोर्चा है। हम 200 पार भी करेंगे, दौड़ भी लगाएंगे। मप्र में इतिहास भी रचाएंगे, लेकिन अतिक्रमण नहीं करेंगे। लाइन नहीं तोड़ेंगे। मैं तेलंगाना से आता हूं। वहां थोड़ा ज्यादा होता है। नेताओं के साथ फोटो खिंचाने की होड़ लगती है। आने वाले दिनों में युवा मोर्चा संगठन के लिए मिसाल कायम करने वाला होना चाहिए। अनुशासन, देशभक्ति और संगठन के काम के साथ ही दूसरों को मात देने में नंबर वन रहेगा।

    Share:

    88 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी

    Sun Apr 2 , 2023
    जामनगर (गुजरात) । पूर्व भारतीय क्रिकेटर (Former Indian Cricketer) सलीम दुर्रानी (Salim Durrani) रविवार को 88 साल की उम्र में (In the Age of 88 Years) दुनिया को अलविदा कह गए (Said Goodbye to the World) । वे कैंसर से पीड़ित थे (They were Suffering from Cancer) । उन्होंने घर में ही अंतिम सांस ली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved