संतनगर। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि के माध्यम से प्रदेश भर के 2 लाख हितग्राहियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित स्वनिधि संवाद कार्यक्रम में वर्चुअली प्रदेश भर के वेंडर्स को संबोधित किया। बुधवार को मुख्यमंत्री के स्वनिधि संवाद कार्यक्रम से मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा भी जुड़े। उपनगर के दशहरा मैदान में सैकड़ों स्ट्रीट वेंडर्स के साथ शर्मा ने दूरदर्शन के सीधे प्रसारण के माध्यम से मुख्यमंत्री के संवाद को सुना। संवाद कार्यक्रम आरम्भ होने से पहले प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। कोरोना जैसे भीषण संकट में प्रधानमंत्री मोदी ने आत्मनिर्भर भारत अभियान की शुरुआत की देश वासियो के साथ उनके परिश्रम उनके पुरुषार्थ के बल पर देश को आगे बढ़ाने का जो संकल्प लिया है वह हम सभी को साथ मिलकर पूरा करना है स्वनिधि संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने बताया कि हुज़ूर विधानसभा में 1919 स्ट्रीट वेंडर्स को 10-10 हजार रुपए की राशि उपलब्ध करायी गयी है। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष राम बंसल, सुशील वासवानी राहुल राजपूत महेश खटवानी चंदू भैया, माखन राजपूत, मंडल अध्यक्ष कमल विधानी, सूरज यादव, बब्लू चावला सहित अन्य उपस्थित थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved