• img-fluid

    आत्मनिर्भर भारत के लिए से निर्यात-केंद्रित होना जरूरी: धर्मेन्द्र प्रधान

  • January 16, 2021

    नई दिल्ली। केन्द्रीय इस्पात और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भारतीय इस्पात संघ द्वारा “निर्माण और बुनियादी ढांचे में इस्पात के लिए नए अवसर” विषय पर आयोजित वेबिनार को संबोधित किया। प्रधान ने इस अवसर पर इस्पात उद्योग के प्रतिनिधियों से उद्योग को निर्यात-उन्मुख बनाने और वैश्विक आवश्यकताओं को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।

    उन्होंने कहा कि “आत्मनिर्भर भारत व ‘वोकल फॉर लोकल’ एक मजबूत घरेलू बाजार बनाने और घरेलू आवश्यकता को पूरा करने के बाद वैश्विक बाजारों तक पहुंचने से सम्बंधित हैं। कोविड-19के दौरान पीपीई किट विनिर्माण एक उदाहरण है, जिसमें भारत पहले शुद्ध आयातक था और अब देश, पूरी दुनिया में पीपीई किट का निर्यात कर रहा है। वैक्सीन उत्पादन में हमारी अंतर्निहित क्षमता इस तरह का एक और उदाहरण है। हमारा इस्पात क्षेत्र अधिक जीवंत, विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी और निर्यात केंद्रित होने की ओर अग्रसर है।”

    बुनियादी ढांचे के निर्माण के बारे में प्रधान ने कहा, “माननीय प्रधानमंत्री ने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। इस यात्रा में बुनियादी ढांचे के विकास की अहम भूमिका होगी। हमारी सरकार 21 वीं सदी के लिए आधुनिक बुनियादी ढांचा बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। चाहे सड़क हो, रेलवे हो, आवास हो या तेल और गैस- हर क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का निर्माण अभूतपूर्व गति से हो रहा है। 20 लाख करोड़ रुपये का आत्मनिर्भर पैकेज बुनियादी ढांचा क्षेत्र पर विशेष जोर देता है। इन सभी से इस्पात क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा।” (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    ममता ने माकपा-कांग्रेस को किया कमजोर, भाजपा को दी मजबूती : अधीर चौधरी

    Sat Jan 16 , 2021
    कोलकाता। दमदम से तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने दो दिन पहले ही विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के खिलाफ लामबंदी के लिए माकपा और कांग्रेस को साथ आने का आह्वान किया था। अब इसका जवाब लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने दिया है। उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved