img-fluid

प्रधानमंत्री योजना से 119 मुख्यमंत्री से 355 इन्दौरी युवाओं को स्वरोजगार

December 25, 2024

  • पीएम, सीएम की योजनाओ से युवाओं को सबसे ज्यादा रोजगार

इन्दौर। प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री सम्बन्धित सृजन और रोजगार वाली योजनाओ के अंतर्गत बेरोजगार युवाओं लक्ष्य से ज्यादा सरकारी ऋण दिलवा कर इन्दौर जिला व्यापार उद्योग केंद्र मध्य प्रदेश में नम्बर वन गया है। अब शहरी युवाओ के अलावा गांवों के शिक्षित युवा भी इन योजनाओं का फायदा उठा रहे है। जिला व्यापार उद्योग केंद्र के महाप्रबन्धक एसएस मण्डलोई ने बताया कि पिछले वित्तीय वर्ष में प्रधानमंत्री सृजन रोजगार योजना में 45 और इस वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना के अंतर्गत 300 युवाओ को सरकारी ऋण देने का लक्ष्य दिया दिया था । हम प्रधान मंत्री और मुख्यमंत्री सम्बन्धित दोनों योजनाओ के अंर्तगत लक्ष्य ज्यादा लोन दिलवा चुके है।


प्रधानमंत्री सृजन से 119 युवाओ को रोजगार
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत तय लक्ष्य 45 की बजाय 119 युवाओ के ऋण प्रकरण मंजूर कर इन सभी को रोजगार और व्यवसाय के लिये 456 लाख यानी 4 करोड़ 56 लाख रुपये की वित्तीय मदद की गई ।

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना से 355 को रोजगार
इंदौर जिला, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में ही नही बल्कि मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना में सबसे ज्यादा लोन प्रकरण मंजूर कर वर्तमान में नम्बर वन पर है ।इस साल यानी 1 अप्रैल 2024 से लेकर 31 मार्च 2025 तक , जिला व्यापार उद्योग केंद्र को 300 युवाओ मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना के अंतर्गत लोन देने का लक्ष्य दिया गया था मगर जिला व्यापार उद्योग केंद्र ने इस दिसम्बंर माह तक 355 युवाओ को लोन देकर उन्हें अपने पैरों पर खड़ा कर दिया है। इस तरह इंदौर जिला पीएम से लेकर सीएम वाली रोजगार योजनाओ में एमपी में नम्बर वन बना हुआ है।

Share:

इन्दौर : सुबह-सुबह खजराना लिंक रोड पर दूध वाहन पलटा, एक की मौत

Wed Dec 25 , 2024
इन्दौर। आज सुबह एक दूध वाहन (Milk vehicle) सडक़ पर पलट (overturned) गया, जिससे उसमें सवार हेल्पर (Helper) की दबने से मौत हो गई। ड्राइवर (Driver) भी घायल हुआ है। अन्य जगह भी हादसों के मामले में पुलिस ने एफआईआर (FIR) दर्ज की है। एमआईजी पुलिस ने बताया कि खजराना और एमआईजी लिंक रोड के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved