img-fluid

स्व. मदनलाल चौपड़ा की स्मृति में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

  • February 17, 2025

    महिदपुर। हर्ष चोपड़ा मित्र मंडल द्वारा आयोजित स्व. मदनलाल चौपड़ा की स्मृति में टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का घोंसला क्रिकेट ग्राउंड पर समापन हुआ। मुख्य अतिथि धीरेंद्रसिंह चौहान, विशेष अतिथि जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रतापसिंह गुर थे। अध्यक्षता पूर्व जिला पंचायत सदस्य किशोर शर्मा ने की। नगर अध्यक्ष मांगीलाल माली, प्रकाश व्यास भी उपस्थित थे। हर्ष चोपड़ा के द्वारा सभी अतिथियों का दुपट्टा डालकर एवं साफा बांधकर स्वागत किया गया। देवेंद्र शर्मा, पुनीत व महेश चावड़ा के द्वारा पुष्प माला से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।


    धीरेंद्र चौहान के द्वारा सभी खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त करके व मैच का टास कराकर मैच का शुभारंभ किया। फाइनल मुकाबला घोंसला टाइगर्स एवं घोसला रॉयल्स के साथ हुआ। घोंसला टाइगर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 74 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब देते हुए घोंसला राइस ने अंतिम बॉल पर चौका लगाकर यह रोमांचक मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार कुलदीप सिंह को दिया गया। मैन ऑफ़ द सीरीज का पुरस्कार सचिन विश्वकर्मा को दिया गया। हरिओम इलेक्ट्रॉनिक्स की तरफ से खिलाड़ी को स्मार्ट वॉच प्रदान की गई। धीरेंद्र चौहान ने युवाओं को मोबाइल से दूर रहकर मैदान में खेलने की बात कही। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि प्रताप सिंह गुर ने सभी युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए वर्तमान जीवन में खेल के महत्व पर प्रकाश डाला। पूर्व जिला पंचायत सदस्य किशोर शर्मा के अध्यक्ष उद्बोधन के पश्चात विजेता टीम को ट्रॉफी और नगद पुरस्कार व उपविजेता टीम को ट्रॉफी व नगद पुरस्कार देकर अतिथि के द्वारा पुरस्कृत किया गया। संचालन इंका नेता पूर्व जनपद सदस्य प्रतीक बडेरा के द्वारा किया गया।

    Share:

    'आयकर राहत का मतलब पूंजीगत व्यय से सरकार का ध्यान हटना नहीं'- निर्मला सीतारमण

    Mon Feb 17 , 2025
    नई दिल्ली। बजट 2025 में दी गई आयकर में भारी छूट का मतलब यह नहीं है कि सरकार ने पूंजीगत व्यय से ध्यान हटाकर खपत बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को यह बात कही। वित्त मंत्री की यह प्रतिक्रिया बजट 2025-26 में सालाना 12 लाख रुपये तक की आय वाले […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved