img-fluid

कृषि बीमा कंपनी का चयन… 31 तक फसल बीमा करा सकेंगे किसान

December 19, 2022

उज्जैन। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ देने के लिए शासन ने जिले के लिए कृषि बीमा कंपनी का चयन कर लिया है। इसके माध्यम से किसान इस वर्ष बोई गई रबी की फसल का बीमा करा सकेंगे। जरुरी दस्तावेजों के साथ किसान बीमे के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। उप संचालक कृषि आरपीएस नायक ने कहा कि जिस बैंक से किसानों का किसान क्रेडिट कार्ड बना है, वहां जाकर वे फसल बुआई प्रमाण-पत्र एवं पटवारी हलके की जानकारी सम्बन्धित बैंक में जाकर दें। अऋणी व डिफाल्टर कृषकों भी अन्तिम तिथि का इंतजार न करते हुए शीघ्र ही अपने पास की बैंक शाखा में फार्म जमा कराएं, ताकि उनकी फसलों का बीमा योजना के तहत हो सके।


कृषक फसल बीमा कराने हेतु बीमा प्रस्ताव पत्र, भू-अधिकार पुस्तिका की फोटोकॉपी, बोवनी का प्रमाण पत्र सम्बन्धित (पटवारी अथवा पंचायत सचिव) से प्राप्त करें, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पेन कार्ड इत्यादि (आधार कार्ड अनिवार्य) में से कोई एक एवं बैंक पासबुक की फोटोकापी लेकर बैंक जाएँ। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2022-23 हेतु योजना के क्रियान्वयन के लिए शासन द्वारा जिले में एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी का चयन किया गया है और बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्बर निर्धारित की गई है।

Share:

Virtus या Taigun खरीदना है तो जल्दी कीजिए, अगले महीने से महंगी हो जाएंगी ये कार

Mon Dec 19 , 2022
नई दिल्ली: फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने देश में अपने मॉडल रेंज में कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है. जर्मन ऑटो दिग्गज ने घोषणा की है कि टाइगुन, वर्टस और उसकी रेंज के अन्य मॉडल अगले महीने से महंगे हो जाएंगे. फॉक्सवैगन ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि बढ़ोतरी कितनी होगी और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved