• img-fluid

    शिवराज सरकार के खिलाफ चयनित शिक्षकों ने खोला मोर्चा, ऐसे किया प्रदर्शन

  • August 09, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले एक बार फिर से प्राथमिक शिक्षकों (primary teachers) ने धरना दिया है. चयनित शिक्षकों ने जूता पॉलिश और मुंडन कराकर (shoe polish and shave) मोर्चा खोला हैं. चयनित शिक्षकों ने लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर अपने बाल दान कर स्कूल शिक्षा विभाग से चयनित प्राथमिक शिक्षकों को जल्द से जल्द नियुक्ति देने की मांग की है. बता दें कि 51000 पद वृद्धि की मांग को लेकर लगातार 2 महीने से प्रदर्शन जारी है, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई.

    प्राथमिक भर्ती परीक्षा 2020 के तहत होने वाली भर्ती में 51000 पद वृद्धि की मांग की गई है. चयनित शिक्षकों ने कहा अगर हमारी मांगे नहीं मानी तो मुख्यमंत्री निवास और स्कूल शिक्षा मंत्री के बंगले पर जाकर जूता पॉलिश करेंगे, ताकि हमें रोजगार मिल सके. प्रदर्शनकारियों में दिव्यांग महिला शिक्षक भी शामिल हैं. प्रदर्शन में दूर-दूर से महिला अपने बच्चों के साथ पहुंची.


    प्रदर्शन में शामिल महिला शिक्षकों ने भी बाल कटवा कर प्रदर्शन किया. उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सद्बुद्धि देने की मांग की है. धरने पर बैठी महिला शिक्षकों का कहना है कि, खाली पदों को भरने की बात कही जाती है, लेकिन फिर भी खाली पदों को अब तक नहीं भरा गया. दिव्यांग चयनित शिक्षकों ने बताया कि, करीब एक महीने से हम लोग हड़ताल पर बैठे हुए हैं. हम 51 हजार पदों पर भर्ती की मांग कर रहे हैं. लेकिन सरकार इसे नहीं सुन रही है. सवा लाख पद खाली हैं.बता दें कि भर्ती परीक्षा 2020 उत्तीर्ण चयनित शिक्षकों की संख्या 1 लाख 94 हजार है.

    प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 में 51000 पदों की भर्तियां की जाए.प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 वर्ग 3 में पद वृद्धि के साथ पूर्व में दिए गए पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति देने की मांग पूरी की जाए. वर्तमान में प्रमोशन और रिटायरमेंट से खाली होने वाले प्राथमिक शिक्षकों के पदों को प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 के पास अभ्यर्थियों से भरने की मांग की.

    Share:

    इंदौर में मौलवी ने सफाई मित्रों को कहे अपशब्द, FIR दर्ज

    Wed Aug 9 , 2023
    इंदौर: इंदौर (Indore) में मौलवी का विवादित बयान (Maulvi’s disputed statement) सामने आया है. जिसके मौलवी सफाई मित्रों को अपशब्द (cursing friends) कहते हुए नज़र आ रहे हैं. उन्होंने ये बयान मुस्लिम महिलाओं (muslim women) के मामले में दिया था. वहीं वीडियो के सामने आने पर मौलवी के खिलाफ वाल्मीकि समाज ने एफ़आइआर भी दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved