इंदौर। चुनाव ड्यूटी में लगाए गए कर्मचारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभी 134 गायब रहे अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किए हैं। प्राधिकरण के सीईओ आरपी अहिरवार, जो कि प्रशिक्षण समन्वयकर्ता अधिकारी हैं, ने मतदान प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण किया और एक घंटे की परीक्षा की जानकारी भी प्रशिक्षण में शामिल कर्मचारियों को दी। प्रशिक्षण के दौरान ही ये प्रश्न-पत्र हल करना पड़ेगा।
पंचायत के साथ-साथ नगरीय निकाय के चुनाव भी हो रहे हैं। अहिरवार के मुताबिक 13 से 15 जून तक नगरीय निकाय के लिए दो शिफ्टों में सुबह 10 से 1 और दोपहर 2 से 5 तक होलकर विज्ञान महाविद्यालय में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान किसी भी बिना उचित कारण के अनुपस्थिति हेतु तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किए जा रहे हैं और समाधानकारक स्पष्टीकरण न मिलने पर निलंबन की कार्रवाई भी प्रस्तावित की जा रही है।
कल गायब मिले 134 अधिकारियों-कर्मचारियों को नोटिस जारी किए गए हैं। प्राधिकरण सीईओ अहिरवार को प्रशिक्षण समन्वयकर्ता अधिकारी बनाया है। उनके मुताबिक 15 जून को नगरीय चुनाव के प्रथम प्रशिक्षण का दौर समाप्त होगा और फिर 16, 17 और 20 जून को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय दौर का प्रशिक्षण भी सम्पन्न हो जाएगा। इस दौरान अंतिम एक घंटे में प्रशिक्षण संबंधी प्रश्न-पत्र भी हल करना होगा और संतोषजनक माक्र्स न आने पर उन्हें फिर प्रशिक्षण देंगे और दोबारा परीक्षा देनी होगी। इसमें भी उत्तीर्ण न होने पर विभाग की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved