• img-fluid

    7 पाकिस्तानी नौकाएं जब्त कर 2 मछुआरों को गिरफ्तार किया बीएसएफ ने भुज में

  • October 12, 2022


    नई दिल्ली । सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने गुजरात के भुज में (In Bhuj, Gujarat) 7 पाकिस्तानी नौकाएं जब्त कर (Seizing 7 Pakistani Boats) 2 मछुआरों (2 Fishermen) को गिरफ्तार किया (Arrested) । जवानों द्वारा 2 दिनों से चलाए जा रहे तलाशी अभियान के दौरान ये सफलता मिली है।


    बीएसएफ ने बताया कि नालिया वायु सेना स्टेशन ने उन्हें सोमवार को जानकारी दी थी कि कुछ पाकिस्तानी नौकाएं और मछुआरों को भारत की सीमा में आते हुए देखा गया है। इसके बाद 10 अक्टूबर से शुरू हुए एक तलाशी अभियान में हरामी नाला के सामान्य क्षेत्र में पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं की संदिग्ध आवाजाही का पता चला। इसके बाद बीएसएफ के खोज दल ने 7 पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नौकाओं को बरामद किया है।

    इसके अलावा पूरे ऑपरेशन में 2 पाकिस्तानी मछुआरों को भी पकड़ा गया है, वहीं जब्त की गई नौकाओं की पूरी तरह से तलाशी ली गई और नावों से कुछ मछली, मछली पकड़ने के जाल, जेरी के डिब्बे, खाद्य पदार्थ, बर्फ के साथ आइसबॉक्स और मछली पकड़ने के उपकरण को छोड़कर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। फिलहाल बीएसएफ और अन्य एजेंसियां पकड़े गए पाकिस्तानी नागरिकों से पूछताछ कर उनके मकसद और बाकी साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। वहीं इलाके में 2 दिनों की सघन तलाशी के बाद आज सुबह तलाशी अभियान बंद कर दिया गया है।

    Share:

    इन 116 स्मार्टफोन्स में चला सकते हैं Airtel 5G Plus, चेक करें आपका फोन है या नहीं

    Wed Oct 12 , 2022
    नई दिल्ली: Airtel 5G Services को देश के 8 शहरों में रोलआउट कर दिया गया है, ऐसे में 5G Smartphone यूज करने वाले हर ग्राहक के मन में बस एक ही सवाल उठ रहा है कि आखिर हमारा फोन एयरटेल की 5जी सर्विस को सपोर्ट करेगा या फिर नहीं. अगर आप भी एयरटेल यूजर हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved