img-fluid

गोपाल मंदिर और आसपास के क्षेत्रों से तीन ट्रक पलंग और ठेले जब्त किए, आज भी चलेगी मुहिम

September 08, 2021

  • जागा निगम… राजबाड़ा मुक्त कराने के प्रयास
  • राजबाड़ा के कई क्षेत्रों में निगमकर्मियों के साथ महिला बाउंसरों की भी तैनाती

इंदौर। राजबाड़ा (Rajbara) के व्यापारियों (Traders) द्ववारा लगातार किए जा रहे विरोध के बाद कल नगर निगम (Municipal Corporation) के रिमूवल ( Removal,) अमले ने राजबाड़ा (Rajbara), गोपाल मंदिर (Gopal Mandir) और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से लेकर शाम तक कई बार मुहिम (Campaign) चलाई। इस दौरान तीन ट्रक ठेले, पलंग और बेचने के लिए रखी गई सामग्री जब्त कर ली। आज भी निगम का रिमूवल अमला क्षेत्र में कार्रवाई के लिए जाएगा।


पिछले कुछ दिनों से राजबाड़ा, गोपाल मंदिर और उसके आसपास के व्यापारी संगठनों ने सडक़ों पर लगने वाली दुकानों (Shops) को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराने के साथ-साथ आंदोलन शुरू कर दिया है। इसी के चलते निगम द्वारा अब तक राजबाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्रों में चार से पांच बार कार्रवाई की जा चूुकी है। कल महालक्ष्मी मंदिर (Mahalaxmi Temple) के समीप भाजपा नेता कमाल खान (Kamal Khan) की दुकान पर किए गए कब्जों को हटाने के साथ ही गोपाल मंदिर, राजबाड़ा के आसपास के हिस्सों में सडक़ किनारे लगाई गई दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की। निगम के सहायक रिमूवल अधिकारी बबलू कल्याणे (Bablu Kalyane) के मुताबिक कल गोपाल मंदिर के पिछले हिस्सों में कई जगह लगी दुकानें हटाने के साथ-साथ वहां से तीन ट्रक सामान जब्त किया गया। लोगों ने दुकानें लगाने के लिए पलंग और ठेले बुलवा रखे थे, जिन पर रखकर विभिन्न सामग्री बेची जाती थी। इनमें बैग, प्लास्टिक का सामान, कपड़े, जूते-चप्पल (Plastic goods, Clothing, Footwear) से लेकर विभिन्न सामग्री थी, जिसको छुड़वाने के लिए दुकानदार निगमकर्मियों से बहस करते रहे।

Share:

धरती के इन स्थानों पर कभी नहीं होता सूर्यास्त, जानें उन 6 जगह की खासियत

Wed Sep 8 , 2021
नई दिल्ली। दिन खत्म होने के बाद सूर्यास्त (sunset) होना लाजमी है. लेकिन कभी-कभी हमारे दिमाग में ख्याल आता है कि अगर सूर्यास्त (sunset) ही न हो तो कितना अच्छा होगा. लेकिन ऐसा होना नामुमकिन है. दुनियाभर में कई ऐसी अजीबो गरीब जगहें हैं जहां साल में कई दिनों तक सूर्यास्त नहीं होता है. इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved